आगरा में कोरोना बेलगाम लेकिन खुल गईं शराब की दुकानें

आगरा में कोरोना बेलगाम लेकिन खुल गईं शराब की दुकानें

NATIONAL REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India) ताजमहल के शहर आगरा में कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। इसे साथ ही आज से देहात में शराब की दुकानें खोलने का आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि अन्य जनपदों में शराब की दुकानें खुल गई हैं। आगरा में शहरी क्षेत्रों से दूर सिर्फ देहात में शराब बिक्री की अनुमति होगी। दुकानों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस गश्त करेगी। सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।

एक साल में 1.43 करोड़ लीटर शराब की खपत

जिला आबकारी अधिकारी नीरेश पालिया ने बताया कि देहात में फतेहपुर सीकरी, एत्मादपुर, ककुआ में दुकानें नहीं खुलेंगी। उन्हीं दुकानों को खोला जाएगा जो आबादी क्षेत्र से दूर स्थिति हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में सभी तरह की 795 शराब की दुकानें हैं। इनमें 307 देसी शराब, 224 अंग्रेजी शराब व अन्य बीयर शॉप हैं। आगरा शहर में 11 जोन ग्रीन हैं, लेकिन पूरा शहर रेड जोन है। ऐसे में शहरी ग्रीन जोन में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगीं। शराब की दुकानें सिर्फ शहर से बाहर उन इलाकों में खुलेंगी जहां आबादी क्षेत्र नहीं होगा।  जिला आबकारी अधिकारी नीरेश पालिया ने बताया कि जिले में एक साल में करीब 1.43 करोड़ लीटर सभी तरह की शराब की खपत होती है। लॉकडाउन में शराब बंदी से सरकार को हर माह करोड़ों रुपये की राजस्व हानि हो रही थी।

23 thoughts on “आगरा में कोरोना बेलगाम लेकिन खुल गईं शराब की दुकानें

  1. There is certainly a lot to find out about this subject.

    I really like all the points you have made.

    my web-site : mp3juice

  2. What’s up mates, good post and pleasant arguments\r\ncommented at this place, I am genuinely enjoying by these.\r\n\r\nMy website : youtube to mp3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *