यहां करें रजिस्ट्रेशन और पहुंचे अपने घर, योगी सरकार ने जारी किए निर्देश

BUSINESS HEALTH NATIONAL POLITICS REGIONAL

Lucknow (Capital Of Uttar Pradesh, India)। लॉकडाउन (Lockdown 3) में अपने गृह राज्य जाने को इच्छुक दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी अब रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्टर कर घर जा सकते हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऐसे प्रवासियों के लिए एक जनसुनवाई रजिस्ट्रेशन पोर्टल (Jansunwai Portal) विकसित किया है। इस पोर्टल पर पंजीकरण कर दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी अपने गृह जनपद लौटने की राह आसान कर सकते हैं। इस पोर्टल पर यूपी से दूसरे राज्य जाने वाले और दूसरे राज्य से यूपी आने वाले लोग रजिस्टर कर सकते हैं। हालांकि सरकार ने यह साफ किया है कि पंजीकरण के लिए आवेदक को कुछ जानकारीयां देनी होगी और अपने राज्य में पहुंचने के बाद उसे 14-15 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा। आवेदक को यह भी घोषित करना होगा कि उसने अपने शहर/जिले के किसी कंटेनमेंट जोन में पिछले दो माह से निवास नहीं किया है। अगर आवेदक की ओर से दी गई जानकारी गलत पायी जाएगी, तो महामारी अधिनियम या आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पंजीकरण की सुविधा मंगलवार पांच मई दोपहर से उत्तर प्रदेश के जनसुनवाई पोर्टल के एंड्रॉइड एप पर भी उपलब्ध हो जाएगी।

ये जानकारियां देनी होंगी

. नाम

. आयु

. यात्री की श्रेणी

. मोबाइल नंबर

. ई-मेल

. पहचान पत्र व संख्या

. अकेला या परिवार के साथ यात्रा करने की जानकारी

. यात्रा का तरीका

. आवेदक का वर्तमान पता

. आवेदक या उसके परिवार के किसी सदस्य को सर्दी/खांसी या बुखार या संबंधित लक्षण तो नहीं

. आवेदक या उसका परिवार हाल के दिनों में 14 दिवस के लिए क्वारंटाइन किया गया या नहीं

. अगर हां तो कब से कब तकजिस पते पर जाना चाहता है

. जिस पते पर जाना चाहते है, उसके संपर्क व्यक्ति का नाम व मोबाइल नंबर