हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल
Agra (Uttar Pradesh, India). आगरा जयपुर हाईवे पर बुधवार शाम को मलपुरा क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ होटल के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। ब्रीजा विटारा कार के ऊपर यूकेलिप्टस का पेड गिर गया। इससे गाडी चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
ये है मामला
आगरा जयपुर हाईवे पर थाना मलपुरा क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ होटल के पास बुधवार शाम चार बजे फतेहपुर सीकरी की तरफ से आ रही ब्रीजा विटारा कार संख्या यू पी 80 एफ ई 2309 के ऊपर यूकेलिप्टस का पेड गिर गया। इससे कार चकनाचूर हो गई। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना मिलते ही मौके पर मलपुरा पुलिस आ गई।
पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा
पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर अस्पताल भेज दिया। इसके बाद हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया। थानाध्यक्ष मलपुरा तेजवीर सिंह ने बताया है कि कार में पति डालचंद और पत्नी सीमा सवार थी। दोनों फतेहपुर सीकरी में चिकित्सक हैं। डालचंद की हालत ज्यादा गंभीर है।