वैश्विक महामारी के Coronavirus को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चौराहों पर शुरू की नई पहल Agra (Uttar Pradesh, India)। भारतीय जनता पार्टी आगरा महानगर द्वारा आगरा शहर के पांच प्रमुख चौराहों पर 3 डी पेंटिंग के माध्यम से वैश्विक महामारी से लड़ने के लिया जागरूकता अभियान चलाया गया। इन पांच प्रमुख चौराहों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वैश्विक महामारी से लड़ने के पाँच प्रमुख हथियार लॉक डाउन, सोशल डिस्टेंसिंग, आरोग्य सेतु ऐप, सैल्यूट टु कोरोना वोरियर एवं कोरोना हारेगा, हिन्दुस्तान जीतेगा जैसे संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इन चौराहों पर बनाएंगे पेंटिंग शुक्रवार की रात्रि में आगरा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने आगरा शहर के पांच प्रमुख चौराहों पर वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए 3-डी पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। पहली 3-डी पेंटिंग कोरोना हारेगा, हिन्दुस्तान जीतेगा हरिपर्वत चौराहे पर बनायी गयी। ऐसे ही इमरजेंसी चौराहे पर लॉकडाउन , कलेक्ट्रेट चौराहे पर आरोग्य सेतु ऐप , डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पर सेल्यूट टू कोरोना वोरियर , प्रतापपुरा चौराहा पर सोशल डिस्टेंसिंग की वृहद् 3-डी पेंटिंग बनवायी जाएँगी। जागरूकता बढ़ेगी महानगर अध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह से अब लोग घर से बाहर निकलना शुरू करेंगे, हमें उन्हें इस महामारी से बचने के लिए निरंतर जागरूक करना होगा । हमने आगरा शहर के पाँच प्रमुख चौराहों को इसलिए चुना है क्यूँकि लोगों को इन 3-डी पेंटिंग के माध्यम से निरंतर अपनी ज़िम्मेदारियों का अहसास होता रहे और हम इस महामारी से बचने में सफल हो सकें। इस कार्य में उपाध्यक्ष प्रांशु दुबे, राजीव लवानिया, रमाशंकर गोयल, सुनीता लूथरा, गजेंद्र गोला, धीरज जैन, अर्जुन आदि का प्रमुख सहयोग रहा।
Continue Reading