किसान के बेटे सूरज ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम किया रोशन, ट्रेनिंग के लिए हुआ रवाना

Education/job NATIONAL REGIONAL

गांव में खुशी का माहौल, ग्रामीणो ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत

Agra (Uttar Pradesh, India). थाना कागारोल के गांव नगला जसोला के लाल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। गांव का रहने वाले एक किसान का बेटा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गया है। इससे गांव में खुशी का माहौल है। मंगलवार को ग्रामीणों ने उसका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। जिसके बाद वह देहरादून में ट्रेनिंग के लिए रवाना हो गया।

किसान का बेटा बना लेफ्टिनेंट
थाना कागारोल के गांव नगला जसोला निवासी सूरज चाहर पुत्र सोदान सिंह चाहर ने कडी मेहनत के बल पर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद हासिल किया ​है। लेफ्टिनेंट बनने के बाद सूरज ने अपने परिवार गांव तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। सूरज चाहर ने भारतीय सेना यूपीएससी=सीडीएस परीक्षा पास कर देश मे 52 वी रेंक प्राप्त की है। इसकी जानकारी मिलते ही गांव तथा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड गई। गांव तथा क्षेत्र के लोगों ने सूरज का फूल माला पहनाकर जोरदात स्वागत किया। मंगलवार को वह देहरादून में भारतीय थल सेना की ट्रेनिंग के लिए रवाना हो गया।

फौजी अफसर बनने का था सपना
लेफ्टिनेंट सूरज चाहर ने बताया है कि फौजी अफसर बनने का बचपन से ही सपना था। उसके गांव में कई मेजर ,कैप्टन सूबेदार ,हवलदार पद से देशभक्त ग्रामीण रिटायर हुए हैं। वह रिटायर फौजियों से सेना के बारे में जानकारी लेता रहता ​था। सूरज अक्सर सेना की ही बात करता था। गांव के रिटायर फौजियों से सीख लेकर ही वह आज सेना में लेफ्टिनेंट बना है। सूरज के लेफ्टिनेंट बनने की खबर के बाद लोगों ने गांव में मिष्ठान वितरण किया है।

स्वागत करने वालों में
लेफ्टिनेंट सूरज चाहर का ग्राम प्रधान संतोष चाहर, रूप सिंह, सूबेदार धर्मेंद्र चाहर, सुवेदार सुरेंद्र चाहर हवलदार महेंद्र सिंह चाहर, हवलदार नरेंद्र चाहर, सुभाष चाहर, बंटू चाहर आदि ने जोरदार स्वागत कर खुशी जताते हुए बधाई दी है।