गांव में खुशी का माहौल, ग्रामीणो ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत
Agra (Uttar Pradesh, India). थाना कागारोल के गांव नगला जसोला के लाल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। गांव का रहने वाले एक किसान का बेटा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गया है। इससे गांव में खुशी का माहौल है। मंगलवार को ग्रामीणों ने उसका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। जिसके बाद वह देहरादून में ट्रेनिंग के लिए रवाना हो गया।
किसान का बेटा बना लेफ्टिनेंट
थाना कागारोल के गांव नगला जसोला निवासी सूरज चाहर पुत्र सोदान सिंह चाहर ने कडी मेहनत के बल पर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद हासिल किया है। लेफ्टिनेंट बनने के बाद सूरज ने अपने परिवार गांव तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। सूरज चाहर ने भारतीय सेना यूपीएससी=सीडीएस परीक्षा पास कर देश मे 52 वी रेंक प्राप्त की है। इसकी जानकारी मिलते ही गांव तथा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड गई। गांव तथा क्षेत्र के लोगों ने सूरज का फूल माला पहनाकर जोरदात स्वागत किया। मंगलवार को वह देहरादून में भारतीय थल सेना की ट्रेनिंग के लिए रवाना हो गया।
फौजी अफसर बनने का था सपना
लेफ्टिनेंट सूरज चाहर ने बताया है कि फौजी अफसर बनने का बचपन से ही सपना था। उसके गांव में कई मेजर ,कैप्टन सूबेदार ,हवलदार पद से देशभक्त ग्रामीण रिटायर हुए हैं। वह रिटायर फौजियों से सेना के बारे में जानकारी लेता रहता था। सूरज अक्सर सेना की ही बात करता था। गांव के रिटायर फौजियों से सीख लेकर ही वह आज सेना में लेफ्टिनेंट बना है। सूरज के लेफ्टिनेंट बनने की खबर के बाद लोगों ने गांव में मिष्ठान वितरण किया है।
स्वागत करने वालों में
लेफ्टिनेंट सूरज चाहर का ग्राम प्रधान संतोष चाहर, रूप सिंह, सूबेदार धर्मेंद्र चाहर, सुवेदार सुरेंद्र चाहर हवलदार महेंद्र सिंह चाहर, हवलदार नरेंद्र चाहर, सुभाष चाहर, बंटू चाहर आदि ने जोरदार स्वागत कर खुशी जताते हुए बधाई दी है।
buying priligy online So today is now 14 dpo and i tested this morning with fmu and BFN
Dissociation between steroid receptor expression and cell proliferation in the human breast nolvadex Kornaga EN, Klimowicz AC, Guggisberg N, Ogilvie T, Morris DG, Webster M, Magliocco AM
Other patient related factors family history, obesity were not addressed and may have acted as confounding variables azithromycin for covid Vancomycin aztreonam metronidazole For most gram positives, vancomycin is a sub optimal antibiotic
Cycle day 3 blood levels of Inhibin B levels add little to the information gained from the above testing, and variability is problematic buy finasteride Cancer 101 3 439 449
Evidence based guidelines have three major hallmarks cialis otc
The follow up duration ranged from 3 if a girl took viagra what would happen 5 of the total population of people with CD
Case 2 In the leukemic cells from Case 2, we found a missense point mutation in Idh1 homologous to human DH1 R132Q Fig overnight cialis delivery The oncologist said it was from the chemo, so I suppose Tamoxifen could make you sun sensitive, too
cialis vs viagra Like avastin, exemestane acted to suppress estrogen levels