Agra (Uttar Pradesh, India)। कोरोना वायरस आगरा में सतत रूप से बढ़ रहा है। सुबह और शाम आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार सुबह 15 मरीज मिले थे। वहीं शाम को 16 नए केस मिलन के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 612 से बढ़कर 628 हो गई है। इसके साथ ही सतर्कता बढ़ाते हुए हॉटस्पॉट 39 से बढ़ाकर 44 कर दिए गए हैं। आगरा में अब स्वास्थ्य कार्यकर्ता और सब्जी विक्रेता बड़ी चुनौती बने हुए हैं।
आगरा में कोई छूट नहीं
तालाबंदी-3 के बाद भी आगरा पर कोरोना कोई रहम नहीं कर रहा है। संक्रमण के बढ़ने के कारण जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने आगरा में कोई भी छूट न देने का फैसला लिया है। लोगों से अपील की गई है कि वे अपन घरों में ही रहें। तालाबंदी का पालन करें।
डॉ. आरसी पांडेय आगरा आए
इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त किए गए विशेष कार्य अधिकारी डॉ. आरसी पांडेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचे और सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स से मुलाकात की। वे कोरोना को रोकने में सलाहकार के रूप में काम करेंगे। डॉ. वत्स 30 जून को रिटायर होंगे। इसके बाद डॉ. आरसी पांडेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) का कार्यभार संभालेंगे।