food packet

लॉकडाउन में 300 रुपये का खाद्यान्न पैकेट 200 में, आज से शुभारंभ, करें फोन

NATIONAL REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India) आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राज कुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि लॉकडाउन आगरा में अनेक ऐसे खुद्दार लोग हैं जो भोजन सामग्री खरीदना चाहते हैं, लेकिन धन की भी समस्या है। इसे देखते हुए आगरा विकास मंच ने खाद्यान्न के पैकेट तैयार किए हैं। एक पैकेट में एक व्यक्ति के लिए एक माह का खाद्यान्न है।

क्या है पैकेट में

पैकेट में 5 किलो आटा, दो किलो आलू, 400 ग्राम दाल, 200 एमल तेल, 50 ग्र्म हल्दी, 50 ग्राम मिर्च, आधा किलो नमक है। इसकी कीमत 300 रुपये से अधिक है, लेकिन रियायती दर पर सिर्फ 200 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसका वितरण बोदला, कमलानगर, शाहगंज और लोहामंडी में कराया जाएगा। अपना आधार कार्ड दिखाकर एक व्यक्ति एक पैकेट ले सकता है। एक ऐसा ऐप (एप्लीकेशन) तैयार की गई है, जिससे पता चलता रहेगा कि कौन व्यक्ति कब खाद्यान्न का पैकेट ले गया था। इसका उद्देश्य यह है कि एक व्यक्ति को माह में एक बार ही खाद्यान्न का पैकेट मिले। समाजसेवी संस्थाएं भी ये पैकेट लेकर चाहें तो निःशुल्क या और कम दर पर जरूरतमंदों को उपलब्ध करा सकती हैं।

यहां होगा शुभारंभ

बुधवार को शॉप न.2, फ़्रीडम प्लाजा, रागेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल के पास, सेक्टर 10, आवास विकास कालोनी, आगरा में ‘अशोक अन्न अमृत’ केन्द्र का शुभारंभ होगा। अधिक जानकारी के लिए सुमित सिंह- 8218938876, अतिन जैन- 8755345212 से संपर्क किया जा सकता है।