homeopathy medicine for dengue

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने पहले डेंगू से बचाव की दवा पी, फिर किया वितरण, यहां से लें Medicine

HEALTH NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

-नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज कुबेरपुर और नेहरू नगर केन्द्र पर मिल रही निःशुल्क

-आयुष मंत्रालय से प्रमाणित, एक आधार कार्ड पर एक बोतल प्राप्त की जा सकती है

Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा। केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल ने डेंगू से बचाव की होम्योपैथी दवा का निःशुल्क वितरण अनोखे ढंग से किया। पहले उन्होंने स्वयं दवा पी और फिर वितरित की। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव की अपील की। साथ ही नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. प्रदीप गुप्ता की सराहना की कि वे समाज के लिए नेक काम कर रहे हैं। डॉ. प्रदीप गुप्ता कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की दवा भी निःशुल्क वितरित कर रहे हैं। प्रो. बघेल का सम्मान भी किया गया।

इस संबंध में नेमिनाथ होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज की ओपीडी, 44 नेहरू नगर, आगरा पर हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. बघेल, श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील विकल, डॉ. प्रदीप गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज कुबेरपुर या नेहरू नगर से एक आधार कार्ड पर एक बोतल दवा निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है। य़ह दवा आयुष मंत्रालय से प्रमाणित है।

राकेश बघेल को डेंगू से बचाव की दवा देते प्रो. एसपी सिंह बघेल। मध्य में हैं सुनील विकलष।

प्रो. बघेल ने कहा कि चैरिटी बिगिन्स होम और यह काम डॉ. प्रदीप गुप्ता कर रहे हैं। आगरा चिकित्सा और शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है। इटावा तक से मरीज आगरा आते हैं। डेंगू वायरल बीमारी है, इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है। डेंगू मच्छर से होता है और वह न जाति, न धर्म, न राजनीति, न गरीब, न अमीर देखता है। उन्होंने आगरा को चेरिटेबल सिटी बताया और कहां यहां के लोग ‘पधारो म्हारे देस’ का नारा लगाने वाले राजस्थान की धरती पर जाकर भंडारा करते हैं।

उपस्थित अतिथिगण

प्रो. बघेल ने पत्रकारों को बताया कि नेमिनाथ आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज शहर से दूर है। इसलिए आगरा में सेन्टर खोला है। सुबह-शाम एक ढक्कन लेना है। इससे डेंगू नहीं होगा। इलाज से बचाव बेहतर है, इस कारण दवा वितरित की जा रही है। कोरोना दूर करने में नेमिनाथ अस्पताल का बहुत बड़ा योगदान है। मैंने वहां स्वयं जाकर देखा है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के साथ डॉ. दीप्सी जैन, सीमा जैन, डॉ. प्रदीप गुप्ता, दीपेश गुप्ता।

संचालन करते हुए सुनील विकल ने बताया कि नेमिनाथ हॉस्पिटल ने विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से कोरोना से बचाव की दवा तीन लाख लोगों को निःशुल्क बांटी है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार विनोद भारद्वाज, दैनिक जागरण से राजेश मिश्रा, सीताराम अग्रवाल, श्रीकृष्ण अग्रवाल, पार्षद संजय राय, सविता अग्रवाल, गुलाब सिंह,  गौरीशंकर सिंह सिकरवार, राधेश्याम गुप्ता, आलोक अग्रवाल, ठा. हरेन्द्र सिंह, एत्मादपुर के चेयमरैन राकेश बघेल, मुकेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सुदर्शन दुआ, भाजपा नेता गौरव शर्मा, नवीन गौतम, वंदना सिंह, वीरेन्द्र मेड़तवाल, डॉ. दीप्सी जैन, दीपेश गुप्ता, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. प्रखर आदि मौजूद थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh