mohan singh chahar

RSS के संगठन भारतीय किसान संघ ने दी योगी सरकार को आंदोलन की चेतावनी

NATIONAL REGIONAL

संघ के बृज प्रांत अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर ने योगी आदित्यनाथ को भेजा ज्ञापन

आगरा, मथुरा, एटा, फिरोजाबाद में ओलावृष्टि से फसलें खराब, मुआवजा दिया जाए

Agra (Uttar Pradesh, India) भारतीय किसान संघ के बृज प्रान्त अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर ने ब्रज प्रान्त के 12 जिलों की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम 6 सूत्री मांग पत्र भेजा है। मांग की है कि आगरा, मथुरा, एटा, फिरोजाबाद में ओलावृष्टि, आँधी और तूफान से बागवानी सहित सब्जी, मूंग, बाजरा, मक्का, खरबूजा, खीरा, फालसे की फसल खराब हो गई है। इससे पूर्व लॉकडाउन में खरीद बाधित होने से किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ी है। सभी प्रभावित किसानों को समुचित मुआवजा दिया जाए।

गन्ना किसानों को भुगतान नहीं मिला

प्रान्त में करीब 20 चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का 1616 करोड़ का गन्ना भुगतान की राशि शेष है। सरकार ब्याज सहित अविलंब भुगतान कराये। गेंहू खरीद में धांधली रोकी जाय और प्रान्त के सभी जिलों में गेंहूं खरीद केंद्रों पर अविलंब बारदाना उपलब्ध कराकर गेंहूं खरीद सुचारु करायी जाए। 72 घंटे में किसानों का भुगतान किया जाए।  लॉकडाउन से पूर्व मार्च 2020 में बेमौसम वर्षा और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों में हुए भारी नुकसान का जिलों में पड़ा मुआवजा और फसल बीमा अविलंब किसानों में वितरण कराया जाए।

किसान सम्मान निधि नहीं मिली

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आधार कार्ड से मिलान त्रुटि के कारण हजारों किसानों की रुकी हुई है। आधार की बाध्यता खत्म कर सभी किसानों के खाते में शीघ्र किसान सम्मान निधि की राश भेजी जाए। प्रान्त में धान मक्का, सरसों की भी सरकारी खरीद लॉकडाउन से बाधित रही है। अविलंब खरीद सुनिश्चित करायी जाए, क्योंकि गेहूं, सरसों, धान, मक्का की सरकारी खरीद न होने से किसान समर्थन मूल्य से कम रेट पर घाटे में बेचने को मजबूर हो रहे हैं,

आंदोलन की चेतावनी

श्री चाहर ने एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकान्त अवस्थी को ज्ञापन देकर कहा कि तूफान से फसल और घरों में हुऐ नुकसान का शीघ्र क्षति आंकलन कर मुआवजा दिया जाए, क्योंकि आज किसान आर्थिक एवं नकदी संकट से जूझ रहा है। श्री चाहर ने चेतावनी दी है कि अगर किसानों की इन छह सूत्री मांगों पर सरकार ने विचार करके किसानों को राहत नहीं दी तो किसान संघ आंदोलन करेगा। स्मरण रहे कि भारतीय किसान संघ का संबंध राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से है।