अलीगढ़ में दिनहाड़े 22.70 लाख की लूट, फायरिंग में तीन घायल, देखें वीडियो

अलीगढ़ में दिनहाड़े 22.70 लाख की लूट, फायरिंग में तीन घायल, देखें वीडियो

Crime REGIONAL

कैशवैन के गनमैन और बदमाशों के बीच फायरिंग, राहगीर घायल

एलआईसी कार्यालय से कैश बैंक में जमा कराने ले जाया जा रहा था
Aligarh (Uttar Pradesh, India) अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के अति व्यस्त रहने वाले समद रोड पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने 22.70 लाख रुपये की लूट को अंजाम दे दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने कैश वैन पर तैनात कैशियर के सिर में तंमचे की बट मारकर घायल कर दिया और फायरिंग कर भाग निकले। कैशवेन के गनमैन ने भी उनका पीछा किया और फायरिंग की। इस दौरान एक महिला सहित 3 लोग गोली लगने से घायल हो गए। सूचना पर एसएसपी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब एलआईसी का पैसा बैंक में जमा होने जा रहा था।

एसएसपी ने क्या बताया

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने बताया कि समद रोड एलआईसी ऑफिस से सीएमएस कंपनी के कर्मचारी कैश वैन में केश रखकर एक्सिस बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान एलआईसी ऑफिस के बाहर बाइक सवार बदमाश कैश बैंक कर्मचारी और गार्ड पर फायरिंग करते हुए 22 लाख 70 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से बदमाशों के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रही है।

16 thoughts on “अलीगढ़ में दिनहाड़े 22.70 लाख की लूट, फायरिंग में तीन घायल, देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *