Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार के 9 साल बेमिसाल रहे हैं। केंद्र सरकार ने 9 वर्ष में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए है। इसी प्रकार प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भी विकास कार्य करते हुए प्रदेश में लोकतंत्र को मजबूत किया है। केंद्र व प्रदेश की सरकार के सहयोग से आगरा का भी विकास हुआ है। आगरा की उत्तर विधानसभा में भी अनेक विकास कार्य हुए हैं। अनेक कार्य होने वाले हैं।
नगर वन में क्या होगा
पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री खंडेलवाल ने बताया कि आगरा में बूढ़ी का नगला, खंदारी पर वन विभाग की 50 हेक्टेयर भूमि में से 05 हेक्टेयर भूमि नगर वन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। एक वर्ष में तैयार होने वाले इस नगर वन में औषधि वाटिका, नक्षत्र वाटिका, धार्मिक वाटिका के साथ-साथ 14 फीट ऊंचा टॉवर बनाया जाएगा। वर्षा के जल एकत्रीकरण के लिए एक तालाब भी बनेगा। जनता के लिए ओपन जिम, पाथवे, पंचवटी का निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा कर जनता के लिए खोल दिया जाएगा। नगर वन में चिल्ड्रन पार्क व नौका विहार की व्यवस्था रहेगी। आगरा नगर में सबसे बड़े उद्यान के रूप में विकसित होने वाला यह स्थल रमणीक स्थल के रूप में विकसित होगा। इसी प्रकार आवास विकास क्षेत्र में वन भूमि नहर पटरी पर संघन पौधारोपण, बाउंड्री की मरम्मत, इस वन भूमि को उद्यान के रूप में विकसित करने की योजना प्रस्तावित है ।
पालीवाल पार्क का सौंदर्यीकरण
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि पालीवाल पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। लक्ष्मण झूला प्रारंभ हो गया है। नौका विहार के पानी को स्वच्छ किया जा रहा है। यह पार्क देखने में जंगल जैसा लगता था। अब वहां पाथवे, योग केंद्र बन चुके हैं। पालीवाल पार्क में जॉन्स पब्लिक लाइब्रेरी जिसे आगरा के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा निर्मित करवाया गया था, अब उसका नाम लोकतंत्र सेनानी व महान लेखक स्व. अधीश जी पुस्तकालय करने का प्रस्ताव नगर निगम द्वारा पारित हो चुका है। यहां का वाचनालय भी लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रातः 6:00 से 10:00 तक और सायं 5:00 से 8:00 बजे तक खोला जाता है। पालीवाल पार्क के पूर्व में यमुना द्वार व पश्चिम में श्री कृष्ण द्वार बन चुके हैं। यहां घूमने वाले लोगों के लिए शौचालय का निर्माण भी हो चुका है।
इन पार्कों का भी विकास
उन्होंने बताया कि पालीवाल पार्क के साथ-साथ बल्केश्वर, कमला नगर, दयालबाग़, आवास विकास क्षेत्र के अधिकांश पार्कों की बाउंड्री बन चुकी है। जन सहयोग से अनेक पार्क व्यवस्थित हुए हैं।
70% क्षेत्र में सीवरेज व पानी की लाइनें कार्यरत
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि आगरा में गंगाजल उपलब्ध करवाने का योगी जी की सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। 2017 तक उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मात्र 30% सीवर व पानी की लाइन थी। ०5 वर्षों में अब 70% क्षेत्र में सीवरेज व पानी की लाइनें कार्यरत हो चुकी है। शेष 30% क्षेत्र में प्रस्तावित हैं। नौबस्ता चौराहा से जगदीशपुरा, किशोरपुरा, आवास विकास कॉलोनी, बोदला क्षेत्र, बिचपुरी रोड से जुड़े सैकड़ों मोहल्लों व कॉलोनियों में सीवर और गंगाजल की लाइन डालने का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है ।
कमला नगर विस्तार की 90 कॉलोनियों में पेयजल संकट समाप्त
श्री खंडेलवाल ने बताया कि कमला नगर विस्तार क्षेत्र की छोटी-बड़ी लगभग 90 कॉलोनियों में पेयजल का भीषण संकट रहता है। इसमें प्रदेश सरकार ने जल निगम के द्वारा जीवनी मंडी वाटर वर्क्स से पृथक पंपिंग स्टेशन के साथ-साथ कमला नगर टंकी के लिए पृथक गंगाजल की लाइन डालने का कार्य पूर्णता की ओर है। जुलाई के अंत तक कमला नगर विस्तार की अधिकांश कॉलोनियों में पर्याप्त मात्रा में गंगाजल समय पर मिलने लगेगा।
पांच मार्ग बनने से राहत
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र में के.के नगर, शिवा कुंज, दयालबाग में ट्यूलिप रोड, बोदला क्षेत्र में दहतोरा रोड पर प्रतिदिन भारी संख्या में लोगों का आवागमन रहता है। जलभराव और कच्चा मार्ग होने के कारण नागरिकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। अब उक्त ये सभी मार्ग बन चुके हैं। इन मार्गों पर सीवर लाइन, वाटर लाइन, गैस की लाइन सहित जल निकासी की भी व्यवस्था कर दी गई है।
सिकंदरा में राधानगर को राहत
उन्होंने बताया कि सिकंदरा स्मारक के सामने व सिकंदरा बस्ती राधा नगर में वर्षों से गंदे पानी के तालाब बने हुए थे। गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं थी। लेकिन अब वहां दोनों स्थानों से जल निकासी की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ वर्षों की बदबू से मुक्ति मिली है।
थाना कमलानगर की मांग योगी सरकार ने पूरी की
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि कमला नगर क्षेत्र में पिछले 35 वर्षों से थाना बनाने की मांग हो रही थी। योगी सरकार ने यहां कमला नगर थाना भी बनवा दिया। लोहामंडी थाना क्षेत्र में मोतीकुंज पुलिस चौकी स्थापित हो चुकी है ।
ये रहे उपस्थित
प्रेस वार्ता में भाजपा नेता सर्वश्री टी.एन अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, विजय भदौरिया, नीरज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मनोज बघेल, रामकुमार जादौन, ब्रजकिशोर अग्रवाल, राजेश सूर्यवंशी, प्रेमदास चौधरी, पार्षद पंकज अग्रवाल, अनिल सेंगर, अमित अग्रवाल, पारुल आदि उपस्थित रहे।
- सांसद नवीन जैन ने यूपी के जैन मंदिरों के कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्री को पत्र लिख दिए प्रस्ताव - August 21, 2025
- सीएम योगी ने एटा में किया श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन, औद्योगिक निवेश को मिलेगी नई रफ्तार - August 21, 2025
- Agra News: 3100 से अधिक महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा बल्केश्वर - August 21, 2025