meenakshi lekhi

केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा- नोएडा की तर्ज पर आगरा का होगा औद्योगिक विकास, आप भी बन सकते हैं अडानी-अंबानी

BUSINESS

वेयर हाउस देंगे आगरा के उद्योग को गति, उद्यमी प्रस्ताव लेकर आगे आएं, सरकार तैयार

केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री ने बढ़ाया आगरा के उद्यमियों और व्यापारियों का हौसला

तीन दिवसीय इंडियन इंडस्ट्री एंड ट्रेड कॉन्क्लेव के समापन पर हुआ महिला उद्यमियों का सम्मान

जेपी पैलेस होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में हुआ उद्योग एवं व्यापार के पुरातन, वर्तमान और भविष्य पर चिंतन

रावी इवेंट के संयोजन में शहर के औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों ने किया संयुक्त प्रयास, 20 प्रमुख उद्योगों की समस्या, समाधान और संभावनाओं पर मंथन

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी  का कहना है कि 2014 में जब केंद्र में मोदी सरकार बनी, उस वक्त देश की अर्थव्यवस्था वर्तमान के पाकिस्तान से भी अधिक चरमराई हुई मिली थी। नौ वर्ष के मोदी सरकार के कार्यकाल में देश विश्व की पांच बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल हो चुका है। यह देश के औद्योगिक जगत के सहयोग से ही संभव हो सका। केंद्रीय मंत्री इंडियन इंडस्ट्री एंड ट्रेड कॉन्क्लेव को संबोधित कर रही थीं।

रावी ईवेंट के संयोजन में शहर की दर्जनों औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में भारतीय उद्योग और व्यापार के पुरातन, वर्तमान और भविष्य पर तीन दिनों तक चिंतन− मंथन किया गया। समारोह के तीसरे दिन मुख्य अतिथि केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, मेयर हेमलता दिवाकर, वरिष्ठ उद्यमी डॉ. रंजना बंसल, डॉ. रेनुका डंग, पूनम सचदेवा, आयोजन समिति से पूरन डावर, नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल, मनीष अग्रवाल (प्रबंध निदेशक रावी इवेंट) ने दीप प्रज्ज्वलन किया।

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने समारोह को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आज आठ लाख से अधिक गांव में इंटरनेट कनेक्शन पहुंच चुका है। 108 से अधिक यूनिकॉर्न हैं। एमएसएमई की परिभाषा आज बदल चुकी है। 1947 से 2014 तक का काल गिरती हुयी अर्थव्यवस्था का था। मोदी सरकार ने देश का वर्तमान और भविष्य बदला है। अर्थव्यस्था में हम 60 के अंक के करीब पहुंच चुके हैं। आज आवश्यकता है हम सौर उर्जा पर काम अधिक करें। वियर हाउस व्यवस्था पर बड़ा काम हो सकता है। उन्होंने आगरा के उद्यमियों को आश्वस्त किया कि नोएडा की भांति ही आगरा का विकास होगा। आज संभावनाएं हैं कि आम उद्यमी भी अडानी− अंबानी की भांति तरक्की कर सकता है।

आयोजन समिति की ओर से केंद्रीय मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम संयोजक मनीष अग्रवाल ने कहा कि सम्मेलन के तीनों दिन शहर के एक हजार से अधिक उद्यमियों और व्यापारियों ने चिंतन− मंथन किया। उम्मीद है आगरा के औद्योगिक जगत का सर्वांगीण विकास होगा।

समिति के पूरन डावर ने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से ये उपाय खोजा गया है कि अब उद्यमी संगठित होकर सरकार के पास समस्या लेकर नहीं बल्कि विकास की प्रस्तावना लेकर जाएंगे।

धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के राजेश गोयल ने दिया। उन्होंने कहा कि तीन दिन के मंथन से विकास का अमृत अवश्य निकलेगा। कार्यक्रम का संचालन दिल्ली से आईं टीवी पत्रकार गरिमा सिंह ने किया।

व्यारियों और उद्योगों के साथ खड़ा है नगर निगमः मेयर

मेयर हेमलता दिवाकर ने समारोह को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि उद्योग कुछ करें लेकिन पर्यावरण का ध्यान रखें। मानसून में अंधाधुंध पौधे रोपित या भेंट करने के स्थान पर गोद दें। लोगों की भावनाएं जब पौधे से जुड़ेंगी तो प्रतिव्यक्ति उसका कम से कम छह माह तक तो ध्यान रखेगा ही। व्यापार बढ़ाने के साथ शहर को स्वच्छ बनाने में योगदान दें।

आइटी सिटी उद्योग के रूप में विकसित होगा ग्रेटर आगराः  योगेंद्र उपाध्याय

यूपी के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा – तीन दिन तक उद्योगों के विकास पर मंथन चला है तो निश्चित रूप से विकास का अमृत निकलेगा। ग्रेटर आगरा को आइटी सिटी उद्योग के रूप में विकसित करने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। आज पेठे का कारोबार लोकल से वोकल और वोकल से ग्लोबल बन चुका है। पहले आगरा का जूता रूस जाता था और भारत के हुक्मरानों पर चलता था लेकिन आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण किसी देश की हिम्मत नहीं ये सोचने तक की नहीं। आगरा के 20 एकड़ के जोनल पार्क को गीता गोविंद वाटिका के रूप में विकसित करने की कवायद चल रही है। कोशिश है सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिले। नक्षत्रशाला और साइंस पार्क के लिए बजट पास हो चुका है। भूमि आवंटन की तैयारी चल रही है।

शहर में लगें प्रदूषण रहित क्लस्टर इकाइयांः विजय शिवहरे

विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने कहा कि यमुना बैराज और रिवरफ्रंट के साथ ही प्रदूषण रहित क्लस्टर औद्योगिक इकाइयों की आवश्यकता है। इसके लिए जनता के प्रतिनिधि के रूप में प्रयास किये जा रहे हैं।

शहर में बन रहा नगर वन, आगे आएं उद्यमीः पुरुषोत्तम खंडेलवाल

विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने समारोह में जानकारी दी कि शहर में चहुंओर से विकास हो रहा है। शहर में एक ओर नगर वन बन रहा है तो दूसरी ओर नाइट सफारी के लिए कवायद की जा रही है। शहर के उद्यमी इन योजनाओं में सरकार की मदद के लिए आगे आएं, योजनाएं बनाएं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा- आगरा डिफेंस कॉरिडोर की जरूरत, सबकुछ ऑनलाइन, एमओयू साइन करें, उद्यमियों के साथ सरकार

हर उद्यम की लाइफ लाइन है वेडिंग इंडस्ट्री

सम्मेलन के तीसरे दिन के पहले सत्र में वेडिंग एंड एंटरटेन्टमेंट इंडस्ट्री के समस्या, समाधान एवं विकास पर मंथन किया गया। हैदराबाद से पधारे ईमा (इवेंट एंड एंटरटेंटमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन) के सचिव विनोद जनार्दन और पीवीएम विद्यासागर के साथ यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव संदीप उपाध्याय, तरुण अग्रवाल, तरुण और मनीष सिंघल ने समस्या और संभावना पर मनन किया। मार्गदर्शन देते हुए पूरन डावर, राजेश गोयल, केसी जैन भी मंचासीन रहे। इस सत्र में आगरा को डेस्टिनेशन वेडिंग हब बनाने पर जोर दिया गया। विनोद जनार्दन ने इस इंडस्ट्री द्वारा दिए जाने वाले रोजगार के आंकड़े साझा किये। पूरन डावर ने कहा कि हर इंडस्ट्री की लाइफ लाइन वेडिंग इंडस्ट्री है। राजेश गोयल ने कहा कि आगरा में सालभर किसी न किसी तरह के इवेंट होते रहने चाहिए। पीवीएम विद्यासागर ने कहा कि ताजमहल के अतिरिक्त की जगह ताज के साथ स्मृतियां लोगों के मन में बननी चाहिए। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आगरा किसी भी मायने में गोवा, राजस्थान से कम नहीं है। वहीं सदीप उपाध्याय ने मांग रखी कि डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में उभर रहे आगरा में होटल के साथ वैवाहिक स्थलों की कमी है। सत्र के विशिष्ट अतिथि एसपी ट्रैफिक अरुण चंद्र ने इवेंट्स के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु रखने का आश्वासन दिया। केसी जैन ने कहा कि यमुना कोरिडोर को हैरिटेज कोरिडोर के रूप में विकसित किये जाने की आवश्यकता है।

दूसरे सत्र में हुआ इन विषयों पर गहन चिंतन− मनन

जॉइंट डायरेक्टर इंडस्ट्रीज अनुज कुमार के समक्ष कॉन्क्लेव के तीसरे दिन प्रिंटिंग, पब्लिकेशन एंड पैकेजिंग इंडस्ट्री, मेडिकल इक्युपमेंट, हास्पिटल, ड्रग्स सेक्टर, ब्रश इंडस्ट्री और फर्नीचर मैन्युफेक्चर, वेडिंग एंड इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री की संभावनाओं और समस्याओं पर चिंतन हुआ। आगरा ब्रश इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण जैन ने इंडस्ट्री से संबंधि समस्याओं को रखा। अनुज कुमार ने सभी समस्याओं के जल्द निवारण की बात कही। उन्होंने सलाह दी कि उद्यम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराएं, ताकि अधिक से अधिक लाभ मिले। उधारी का धन वसूलने के लिए फेसिलेशन काउंटर से संपर्क कर सकते हैं। एमएसएमइ पार्क विकसित करें, इस पर सरकार लोन भी दे रही है। आगरा फर्नीचर एसोसिएशन के सुनील गोयल ने उद्योग के लिए जमीन आवंटन की मांग रखी। आगरा व्यापार मंडल अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कहा कि शहर में टैक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए काम की जरूरत है। फोल्डिंग, बेविंग मशीनें आगरा में लगनी चाहिए। आईएमए के सचिव डॉ. पंकज नराइच ने कहा कि चिकित्सकों के साथ होने वाली हिंसक घटनाओं के खिलाफ सख्त धारा में मुकदमा दर्ज हो। आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रवि पचौरी ने लोगों से अनुरोध किया कि स्वयं के चिकित्सक न बनें। अपने वाहन का जैसे रखरखाव करते हैं वैसे ही स्वयं का ख्याल भी रखें। एमएसएमई के ब्रजेश यादव ने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए चैंपियन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं। उन्होंने कहा कि नये उद्यमियों और अनुभवी उद्यमियों की भी सहायता करते हैं। एनएसआई के समीर अग्रवाल ने उद्यमियों के लिए फायदेमंद योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अखिल मोहन, अनिल गोयल ने भी उद्योग संबंधी समस्याएं रखीं।

पूरन डावर को ‘नगर सेठ’ की उपाधि, जानिए अवनीश कुमार अवस्थी के बारे में क्या कहा गया

महिला उद्यमशीलता पर हुआ विशेष सत्र

महिला उद्यमशीलता पर समारोह में विशेष सत्र रखा गया। शहर की प्रमुख उद्यमी डॉ. रंजना बंसल, डॉ. रेनुका डंग और समाजसेवी पूनम सचदेवा ने अपने विचार रखे। डॉ. रंजना बंसल ने कहा कि आधी आबादी के लिए अवसरों पर कहा कि आज समाज बस इतना कहिये कि उसे बिना किसी भेदभाव के कार्य करने दें। आटोमोबाइल इंडस्ट्री उद्यमी हूं, बस उसी तरह की दृष्टि से ही समाज देखे। चुनौतियां थीं लेकिन जिम्मेदारी थी। पुरुष वर्चस्व के क्षेत्र में स्वयं को स्थापित किया और ये सब हो सका स्वयं की दृढ़निश्चितता से। आज जीडीपी में महिलाओं का 20 प्रतिशत योगदान है। जितने भी स्टार्ट अप हैं उसमें महिलाओं का 50 प्रतिशत योगदान है। उन्होंने आगरा में आटोमोबाइल इंडस्ट्री की मांग रखी। डॉ. रेनुका डंग ने कहा उद्यमशीलता में आगे बढ़ने का श्रेय अपने श्वसुर को दिया। उन्होंने कहा कि 35 वर्ष पूर्व पितातुल्य श्वसुर ने एक कारोबारी बनना सिखाया था। उन्होंने एक विज्ञान की छात्रा में उद्यमी को तलाशा और तराशा था। पूनम सचदेवा ने कहा कि महिला किसी पुरुष की सफलता के पीछे नहीं बल्कि साथ होती है।

इन उद्यमियों को किया गया सम्मानित

लाइफ टाइम अचिवमेंट सम्मानः सुधीर शर्मा, विनोद कुमार अग्रवाल और स्व. महेंद्र नाथ जैन के नाम।

आउटस्टैंडिंग कान्ट्रिब्युशन सम्मानः हर्ष महाजन, अबोली तलवार, ज्योति चितकारा, संगीत शर्मा, पंकज अवल।

बिजनेस एक्सीलेंस सम्मानः राजेश अग्रवाल, मेघना सबलोक, मनीष सिंघल, संदीप उपाध्याय, निशांत जैन, विपिन गुप्ता और दिलीप गुप्ता।

ये रहे आयोजन में उपस्थित

भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, लघु उद्योग भारती के विजय गुप्ता, राजीव बंसल, अरविंद शुक्ला, नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता, अनिल वर्मा, किशन लाल गोयल, राजीव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

आगरा के पानी ने बाल सफेद कर दिए फिर भी आगरा और आगरा वालों से बेहद प्यार, ऐसे हैं यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, देखें वीडियो

इन संस्थाओं का रहा आयोजन में सहयोग

रावी इवेंट, सम्मिट इंडिया, नेशनल चैंबर ऑफ़ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स, लघु उद्योग भारती, एफमेक, इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन, क्रेडाई, फेडरेशन ऑफ़ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, आगरा रेडिमेड गारमेंट संगठन, आगरा ब्रश इंडस्ट्री, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन, आगरा आयरन फाउंडर्स एसोसिएशन, उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, आगरा व्यापार मंडल, आगरा सराफा एसोसिएशन, आईसीएआई आगरा चैपटर, इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ टूर ऑपरेटर, आगरा टूरिज्म गिल्ड, एसोचैम, हैंडिक्राफ्ट एक्सपोर्टस एसोसिएशन, चैंबर आफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, आगरा स्वीट मैन्युफेक्चर्स एसोसिएशन, कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन आदि ।

आगरा की ये प्रमुख इंडस्ट्री रहीं शामिल

− लेदर एंड फुटवियर

− टूरिज्म होटल एंड एलाइड सर्विस

−एग्रीकल्चर एंड फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री

− सिल्वर एंड गोल्ड आर्नामेंट मैन्युफेक्चर

− आर्टिफिशियल ज्वैलरी मैन्युफेक्चर

− गारमेंट एंड टैक्सटाइल

− हैंडिक्राफ्ट एंड स्टोनक्राफ्ट इंडस्ट्री

− फाउंड्री एंड इंजीनियरिंग इंडस्ट्री

− कोल्ड चैन एंड वेयरहाउस सेक्टर

− ब्रश इंडस्ट्री

− दरी एंड कारपेट इंडस्ट्री

− प्रिंटिंग एंड पब्लिकेशन इंडस्ट्री

− मेडिकल इक्यूपमेंट्स, हॉस्पिटल्स, ड्रग सेक्टर

− पावर सेक्टर, फर्नीचर

− पॉलिमेर प्रोसेसिंग

− आटोमोबाइल्स एंड आटोपार्ट्स मैन्युफेक्चर

− पैकेजिंग इंडस्ट्री

− इंफ्रास्ट्रक्चर एंड रियल एस्टेट इंडस्ट्री

 

Dr. Bhanu Pratap Singh