राजस्थान में बोले दिल्ली के CM केजरीवाल, गहलोत साहब काम किया होता तो ये नीच हरकत न करनी पड़ती – Up18 News

राजस्थान में बोले दिल्ली के CM केजरीवाल, गहलोत साहब काम किया होता तो ये नीच हरकत न करनी पड़ती

POLITICS

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज रविवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे। सीएम केजरीवाल ने श्रीगंगानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ‘जब हम यहां आ रहे थे तब हमने देखा कि पूरे गंगानगर और इस स्टेडियम के आसपास गहलोत साहब के पोस्टर लगा रखे हैं। उनसे कहना चाहता हूं कि अगर उन्होंने पिछले 5 साल काम किया होता तो उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ता।’

केजरीवाल ने कहा कि यहां सभा में 15-20 लोग आए और वे कुर्सियां फेंक रहे थे। यह सब कायरों की हरकत है। आप (सीएम गहलोत) ने 5 साल काम नहीं किया और यही कारण है कि आप यह नीच हरकत कर रहे हैं।

हर राज्य में लोग दिल्ली-पंजाब जैसी सुविधाएं चाहते हैं: केजरीवाल

जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हर राज्य में लोग दिल्ली-पंजाब जैसी सुविधाएं चाहते हैं। यहां गहलोत साहब के इतने होर्डिंग लगे हैं, जब मैंने पूछा किसी से कि यहां इतने होर्डिंग लगाने की क्या जरूरत थी। इस पर उसने कहा कि अपने कार्यकाल में सीएम गहलोत ने यहां कभी इतनी बड़ी जनसभा नहीं की। उन्होंने कहा कि मेरे आने से पहले यहां कुछ लोग आए और कुर्सियां फेंकने लगे। ये बहुत ही नीच हरकत है। अगर गहलोत साहब पांच साल काम कर लेते तो उनहें ये सब करने की जरूरत नहीं पड़ती, आपका काम बोलता।

गहलोत हर रोज एक नया झुनझुना लिए घूम रहे: केजरीवाल

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘अशोक गहलोत साहब, आपने 5 साल काम नहीं किया। इसलिए आपको केजरीवाल की रैली खराब करने की जरूरत पड़ रही है। अगर आप राजस्थान के लोगों के दिलों में बसते तो आप चैन की नींद सोते, लेकिन आप अब आप क्या कर रहे हैं, हर रोज एक नया झुनझुना लिए घूम रहे हैं।’ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि काम बोलता है। उन्होंने कहा कि, ‘दिल्ली और पंजाब से कम से कम 50 साल तक कोई भी आप को सत्ता से नहीं हटा सकता है।’