सीवर के गंदा पानी सड़क पर बहने की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के भेलपुर खोजवां के किरहिया चुंगी तिराहे पर लोगों ने रविवार को पार्षद को रस्सी से बांध कर बंधक बना लिया। इतना ही नहीं जमकर नारेबाजी भी की।
शिकायतों के बावजूद समस्या जस की तस
सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सीवर की समस्या से नाराज लोगो का कहना है कि पिछले दस दिनों से सीवर की समस्या से जूझ रहे हैं। समस्या से संबंधित स्थानीय लोगो की शिकायतों के बावजूद समस्या जस की तस है। आक्रोशित लोगो ने पार्षद को बंधक बना लिया।
#ViralVideos #वाराणसी में सीवर से परेशान लोगों ने बनाया पार्षद को बंधक pic.twitter.com/VAAlf0d3QJ
— princy sahu (@princysahujst7) March 10, 2024
इलाके के पार्षद अशोक सेठ और गंगा प्रदूषण के जेई के के वर्मा को बनाया बंधक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खोजवां के किरहिया चुंगी तिराहे पर विगत दस दिनों से सीवर की समस्या की वजह से सड़क पर सीवर का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। जिसकी वजह से इलाके में गंदगी और बदबू से स्थानीय लोगो का जीना मुहाल हो गया है। इस समस्या से जूझ रहे आक्रोशित लोगों ने इलाके के पार्षद अशोक सेठ और गंगा प्रदूषण के जेई के के वर्मा को बंधक बना लिया। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
- विदेशों में बेचे जा रहे भारतीय युवक, हर एक की कीमत करीब 3500 डॉलर, आगरा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - October 28, 2025
- Agra News: होटल की पहली मंजिल से नग्न अवस्था में गिरी युवती, हालत गंभीर,पुलिस ने रेड की बात से किया इनकार - October 28, 2025
- Agra News: जल शक्ति अभियान “कैच द रेन-2025” की समीक्षा बैठक में जल संरक्षण पर जोर, नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि - October 28, 2025