सीवर के गंदा पानी सड़क पर बहने की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के भेलपुर खोजवां के किरहिया चुंगी तिराहे पर लोगों ने रविवार को पार्षद को रस्सी से बांध कर बंधक बना लिया। इतना ही नहीं जमकर नारेबाजी भी की।
शिकायतों के बावजूद समस्या जस की तस
सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सीवर की समस्या से नाराज लोगो का कहना है कि पिछले दस दिनों से सीवर की समस्या से जूझ रहे हैं। समस्या से संबंधित स्थानीय लोगो की शिकायतों के बावजूद समस्या जस की तस है। आक्रोशित लोगो ने पार्षद को बंधक बना लिया।
#ViralVideos #वाराणसी में सीवर से परेशान लोगों ने बनाया पार्षद को बंधक pic.twitter.com/VAAlf0d3QJ
— princy sahu (@princysahujst7) March 10, 2024
इलाके के पार्षद अशोक सेठ और गंगा प्रदूषण के जेई के के वर्मा को बनाया बंधक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खोजवां के किरहिया चुंगी तिराहे पर विगत दस दिनों से सीवर की समस्या की वजह से सड़क पर सीवर का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। जिसकी वजह से इलाके में गंदगी और बदबू से स्थानीय लोगो का जीना मुहाल हो गया है। इस समस्या से जूझ रहे आक्रोशित लोगों ने इलाके के पार्षद अशोक सेठ और गंगा प्रदूषण के जेई के के वर्मा को बंधक बना लिया। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025