durga shanakr mishra

आगरा में एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो नहीं, Elevated Metro से फतेहाबाद रोड जैसा सुंदर हो जाएगा MG Road: मुख्य सचिव

REGIONAL

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Live Story Time

 Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि आगरा में एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो नहीं बनेगा। एलिवेटेड मेट्रो से एमजी रोड के व्यापारियों और आम जनता को लाभ ही लाभ है। इसके साथ ही एलिवेटेड मेट्रो बनने से एमजी रोड भी फतेहाबाद रोड की तरह सुंदर और चित्ताकर्षक हो जाएगा। पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह के आग्रह पर मुख्य सचिव ने ताजमहल स्टेशन पर सेल्फी भी दी। साथ में अरविंद शर्मा गुड्डू भी हैं।

दो-तीन साल तक मार्ग पूरी तरह से ठप हो जाएगा

श्री मिश्र आगरा मेट्रो का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट कहा कि एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो बनना संभव नहीं है। भूमिगत मेट्रो बनेगी तो दो-तीन साल तक मार्ग पूरी तरह से ठप हो जाएगा। अनुमान लगा सकते हैं कि दो-तीन साल तक एमजी रोड बंद हो जाएगा तो आगरा की क्या हालत होगी? दूसरी चीज जब अंडर ग्राउंड मेट्रो बनती है तो 750 से 800 करोड़ रुपये का खर्च आता है। एलिवेटेड बनती है तो 250 करोड़ रुपये खर्च आता है। यह खर्च मेट्रो कंपनी किराये से लाएगी। यानी यात्रियों पर भार बहुत बढ़ जाएगा।

भूमिगत मेट्रो से कार्बन उत्सर्जन होगा

श्री मिश्र ने कहा कि भूमिगत करने से एनर्जी लॉस बहुत होता है क्योंकि पूरी की पूरी एयरकंडीशनर करनी होगी। इससे कार्बन उत्सर्जन होगा। इससे पर्यावरण को भी नुकसान होगा। हमारा आगरा शहर टूरिस्ट सिटी है। हमें पर्यटकों को अच्छा वातावरण देना है। इस तरह एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो न तो व्यापारियों के हित में है, न यहां के नागरिकों के हित में है, न तो पर्यटकों के हित में है, फिर है किसके हित में।

दुर्गा शंकर मिश्र
आगरा मेट्रो का निरीक्षण करते यूपी के मुख्य सचिव गुर्गा शंकर मिश्र। साथ में मेट्रो के एमडी सुशील, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, डॉ. भानु प्रताप सिंह।

30 शहरों में मेट्रो पर काम

मुख्य सचिव ने बताया कि आज हमारे देश में मेट्रो का विकास हुआ है। आज हम 80 लाख यात्रियों को हर दिन मेट्रो में लेकर चलते हैं। 30 शहरों में मेट्रो पर काम चल रहा है। खुशी की बात है कि देश का पहला आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) का उद्घाटन दिल्ली से मेरठ तक का हुआ है।

हां, सुंदर हो जाएगा

मेट्रो में यात्रा के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या उपरिगामी मेट्रो बनने से एमजी रोड भी फतेहाबाद रोड की तरह सुंदर हो जाएगा, एमडी श्री सुशील कुमार ने उत्तर दिया- हां, सुंदर हो जाएगा।

To read Dr Bhanu Pratap Singh books in Hindi and English please Click this link on WhatsApp

व्यापारी कर रहे विरोध

बता दें कि एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो की मांग को लेकर व्यापारियों ने आंदोलन किया है। जनप्रतिनिधियों ने भी सहयोग किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिले। बाजार बंद किया। मुख्य सचिव के बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो नहीं बनेगी।

इस मौके पर जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, जिला सूचना अधिकारी शीलेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. आरसी मिश्रा आदि मौजूद थे।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh