busa

बसों को लेकर यूपी-राजस्थान सीमा पर हाई वोल्टेज ड्रामा, लल्लू ने दिया चकमा

POLITICS REGIONAL

पुलिस ने नहीं घुसने दी बसें, राजस्थान सरकार के मंत्री नाराज

बॉर्डर पर प्रशासन-पुलिस के अधिकारियों में तनातनी का माहौल

Agra/Mathura (Uttar Pradesh, India)। प्रवासी मजदूरों के लिए की घर वापसी के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की चिट्ठी के बाद भेजी जा रही सैकड़ों की संख्या में बसों को यूपी बॉर्डर पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने रोक दिया है। बसों को रोके जाने की सूचना के बाद राजस्थान सरकार के कई मंत्री बॉर्डर पर जा पहुंचे। यूपी के पुलिस अधिकारियों से बात की लेकिन अधिकारियों ने प्रदेश सरकार का कोई लिखित आदेश नहीं होने के चलते बसों को यूपी में प्रवेश नहीं करने दिया।
यह भी देखें

यूपी राजस्थान सीमा पर वाहनों की चेकिंग करते अधिकारी

सीमा पर डटे रहे यूपी के अधिकारी

प्रातः 8 बजे बॉर्डर पर पहुंची बसें 10 घंटे तक बॉर्डर पर खड़ी रहीं। मामला गहमागहमी तक जा पहुंचा। राजस्थान सरकार के मंत्री प्रशासन और पुलिस बसों को यूपी बॉर्डर में अंदर दाखिल कराने के लिए आमादा था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवि कुमार, उप जिलाधिकारी डॉ. नंदकिशोर, क्षेत्राधिकारी वीएस वीर कुमार सर्किल के फोर्स और पीएसी समेत बॉर्डर पर जमे रहे। राजस्थान की ओर से बसों को यूपी में प्रवेश नहीं करने दिए जाने पर प्रशासन और पुलिस का पारा चढ़ा हुआ था। यूपी के अधिकारी भी बैरियर को पकड़कर खड़े रहे, जिससे कि कोई ही बस यूपी में प्रवेश नहीं कर सके ।

योगी सरकार पर ठीकरा फोड़ा

इससे नाराज राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग बेहद नाराज हुए। उन्होंने यूपी सरकार पर प्रवासी मजदूरों का दर्द ना समझने और राजनीति का आरोप लगा डाला। राजस्थान के मंत्री जुबेर खान ने मजदूरों की तकलीफों को ना समझते हुए योगी सरकार पर ठीकरा फोड़ा। कहा कि खुद पर बसों का इंतजाम हो नहीं रहा, जब हम बस भेज रहे हैं तो यूपी में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा। यूपी सरकार प्रवासी मजदूरों के मामले में भी राजनीति पर उतर आई है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू की दो गाड़ियां लौटाईं

बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों के लिए भेजी गई बसों को रोके जाने की सूचना के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप माथुर के साथ राजस्थान बॉर्डर की ओर जा रहे थे। बॉर्डर पर पुलिस ने उन्हें राजस्थान सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर अजय कुमार लल्लू के साथ आई तीन गाड़ियों को वापस आगरा में ही खदेड़ने के लिए पुलिस पीछे दौड़ी। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने टोल प्लाजा से चकमा देकर मंडी मिर्जा खां होते हुए बॉर्डर पर जाने का प्रयास किया तो इंसपेक्टर राजकमल बालियान ने उन्हें रोक लिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवि कुमार से निर्देश लेने के बाद 2 गाड़ियों को वापस करते हुए प्रदेश अध्यक्ष की एक गाड़ी को ही निकलने की अनुमति दी गई ।

यह भी देख