migrant labourers

प्रवासी मजदूरों की ये तस्वीरें देखिए और बताइए कहां है सरकार ?

Crime NATIONAL POLITICS REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India)। हरियाणा से आए हजारों प्रवासी मजदूरों को मथुरा में रोका गया। उन्हें न खाना मिला न पानी। बेबस थे। लाचार थे। आखिर कब तक बर्दाश्त कर दे। जब सहनसीमा जवाब दे गई तो उतर आए सड़क पर। हंगामा कर दिया। आगरा-दिल्ली हाईवे पर दौड़ लगा दी। पुलिस के रोके न रुके। पत्थर रखकर आग लगा दी। ट्रक आया तो उसमें चढ़ गए। महिलाएं भी। बच्चे भी। साइकिलों के साथ। तस्वीरें देखिए और बताइए कहां है सरकार।