Mathura (Uttar Pradesh, India) । सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों का सब्र का बांध टूट गया। गुस्साए प्रवासी मजदूरों ने मथुरा के फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली आगरा हाईवे पर जाम लगा दिया। मजदूरों का आरोप है कि प्रशासन के द्वारा खाने-पीने का इंतजाम नहीं है। न ही हमें घर भिजवाने के लिए कोई व्यवस्था की गई है। हम लोग कई दिनों से लगातार पैदल चल रहे हैं ।
आग लगाई
लॉक डाउन 3.0 देश में लागू होने के बाद लगातार दिल्ली से मजदूरों का पलायन जारी है। हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने गंतव्य के लिए निकल पड़े हैं। कोई पैदल निकल रहा है तो कोई साइकिल से अपने गंतव्य की दूरी नाप रहा है। रविवार को फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत रैपुरा जाट के समीप दिल्ली-आगरा हाईवे पर हजारों की संख्या में एकत्रित होकर प्रवासी मजदूरों ने रोड को जाम कर दिया और सड़क पर पत्थर रख आगजनी की। जाम की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया और लोगों को उनके गंतव्य तक वाहनों में बैठाकर रवाना किया।
क्या कहा मजदूर महिला ने
प्रदर्शनकारी गुलजार नाम की महिला से जब बात की उसने बताया कि हम लोग लगातार पैदल चल रहे हैं। कोई व्यवस्था प्रशासन के द्वारा नहीं की गई है। न हमें पानी मिला ना किसी के द्वारा खाने को दिया गया। इस वजह से हम लोगों ने यहां जाम लगाया है। हम लोग लगातार यही मांग कर रहे हैं कि हम लोगों को हमारे घरों तक छुड़वाया जाए । छोटे-छोटे बच्चे हैं। सामान है। उन्हें लेकर हम कैसे पैदल चलेंगे। खाने के लिए पैसे नहीं हैं। हम लोग लगातार दिल्ली से पैदल चल रहे हैं ।