2200 से अधिक मास्क व 6000 से अधिक चप्पल व जूते पैदल जा रहे मजदूरों को बांटे गए
Agra (Uttar Pradesh, India)। भाजपा के बृज व कानपुर क्षेत्र के संगठन मंत्री के आदेश व जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह के निर्देश पर जिले की टीम सक्रिय है। सड़कों पर पैदल आ रहे प्रवासी परिवारों के लिए खाना, पैरों में चप्पल एवं उनके जाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी निभा रही है। कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन में श्रमिक अपने घर जा रहे हैं।
गंतव्य तक पहुंचाया
इसी क्रम भाजपा जिला के नेतृत्व में फतेहाबाद विधानसभा के एक्सप्रेस वे टोल, खेरागढ़ विधानसभा में सैयां टोल, इरादतनगर, फतेहपुर सीकरी विधानसभा के चौमा शाहपुरन(राजस्थान- उत्तर प्रदेश बॉर्डर) व रुनकता पर पैदल आ रहे मजदूर प्रवासियों के लिए स्वच्छ पेयजल, भोजन जिसमें पूड़ी-सब्जी के पैकेट, केले, बिस्कुट इत्यादि वितरित किये। करीब 2200 से अधिक मास्क व 6000 से अधिक चप्पल व जूते मजबूर व असहाय पैदल मजदूर प्रवासियों को बांटे गए। साथ ही सभी प्रवासियों को सड़क पर चल रहे व्यवसायिक वाहनों के माध्यम से व सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों की व्यवस्था के माध्यम से उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य भी किया।
यह भी देखें
कौन कहां पर तैनात रहा
फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के चौमा शाहपुर बार्डर रुनकता पर पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल, डॉ. संजीवपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी, जी.डी चाहर थे। खेरागढ विधानसभा क्षेत्र के सैंया में सांसद राजकुमार चाहर, स्थानीय विधायक महेश गोयल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, जिला पंचायत सदस्य सुधीर गर्ग गुड्डू, सैंया प्रधान शैलू कसाना, मोहन गोयल, कपिल गोयल इत्यादि थे। फतेहाबाद विधानसभा के इरादतनगर क्षेत्र में स्थानीय विधायक जितेंद्र वर्मा ने प्रधान ढाबे पर लगातार भोजन की व्यवस्था कर दी है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के फतेहाबाद टोल पर सभी पैदल प्रवासियों के लिए भोजन, पानी व जूते चप्पल इत्यादि की व्यवस्था की है।
ये करेंगे अनुश्रवण
मीडिया प्रभारी राजकुमार पथिकने बताया कि समस्त जिले की प्रतिदिन मॉनिटरिंग के लिए जिला महामंत्री चौधरी विजय आर्यन को लगाया गया है। जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा ने सभी कार्यकर्ताओं से प्रवासी पैदल मजदूरों की सहायता को की अपील की।