lock down in agra

Lock Down: आगरा में यूपी के बड़े-बड़े अधिकारी, फिर भी इलाज के अभाव में मौत

Crime NATIONAL REGIONAL

किसी भी डॉक्टर ने नहीं किया इलाज, मजदूर के दुधमुंहे बेटे की दर्दनाक मौत

Agra (Uttar Pradesh, India) थाना मलपुरा क्षेत्र के नगला आनंदी में निवासी एक मजदूर के बेटे को मंगलवार को पेट में दर्द हुआ। जिस पर वह उसे लेकर इलाज के लिए आगरा आ गया। लेकिन किसी भी अस्पताल में उसे इलाज नहीं मिला। जिसके कारण उसकी पंचकुइया पर मौत हो गई। वहीं बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

ये है घटना

थाना मलपुरा के गांव टपरा के मजरा नगला आनंदी निवासी सुरेन्द्र सिंह मजदूर है। मंगलवार को उसके 6 महीने के बेटे मंगल के पेट में तेज दर्द हुआ। बताया गया है कि पीड़ित ने 108 पर फोन करके एम्बुलेंस की मदद मांगी। एम्बुलेंस से कोई मदद नही मिली। जिस पर वह पैदल ही घर से अपने बेटे को लेकर आगरा आ गया।

परिवार में मचा कोहराम

शहर के किसी भी अस्पताल में उसे इलाज नहीं मिला। इस कारण उसके बेटे ने पंचकुइया के चौराहे पर दम तोड़ दिया। इससे पिता के होश उड़ गए। पिता अपने मासूम बेटे के शव को लेकर घर पर आ गया। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना से आगरा के प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड गए है।