Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. बात 25 अप्रैल, 2024 की है। आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से आगरा आए। सभा की। आगरा से विदाई के मौके पर आगरा के वरिष्ठ भाजपा नेता पंक्तिबद्ध और करबद्ध होकर खड़े थे। प्रधानमंत्री हर भाजपा नेता से मिल रहे थे। इसी क्रम में प्रधानमंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता स्वीटी कालरा के नाम से प्रसिद्ध गुरमीत कालरा के पास आए। स्वीटी कालरा ने ऐसी बात कह दी कि प्रधानमंत्री मुस्करा उठे। स्वीटी कालरा भारतीय जनता पार्टी बुनकर प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक हैं।
अलौकिक तेज को देखते ही रह गए
हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की विदाई के लिए आए भाजपा नेताओं को हिदायत दी गई थी कि कोई उपहार नहीं देना है, कोई माला नहीं पहनानी है और न ही चरण स्पर्श करने हैं। सीधे खड़े रहना है। जैसे ही प्रधानमंत्री उनके पास आए वे उनके अलौकिक तेज को देखते ही रह गए। उन्हें एकबारगी विश्वास ही नहीं हुआ कि संसार का सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके समक्ष खड़े हुए हैं और वह भी हाथ जोड़े हुए।
आपको हमारी उम्र लग जाए
स्वीटी कालरा प्रधानमंत्री को उपहार देना चाहते थे। उपहार देने की मनाही थी। इस पर स्वीटी कालरा ने प्रधानमंत्री से कहा- आपको हमारी उम्र लग जाए। 2047 में विकसित भारत की घोषणा आप अपने मुख से करें। इसके अलावा हम आपको और क्या दे सकते हैं। यह सुनकर प्रधानमंत्री मुस्करा उठे। उन्होंने कोई प्रतिक्रिया तो नहीं दी लेकिन मुस्कराते हुए आगे बढ़ गए। अब सब नेता उन्हें देखने लगे कि स्वीटी कालरा ने ऐसी क्या बात कह दी कि प्रधानमंत्री मुस्करा उठे हैं।
प्रधानमंत्री के रूप में भारत को भगवान मिले
स्वीटी कालरा ने इस बारे में पत्रकारों को बुलाकर पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में भारत को भगवान ही मिले हैं। भगवान का काम है सबका पालन पोषण करना है। मोदी जी कोरोना काल से लगातार यह काम कर रहे हैं। वे 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहे हैं। मोदी सरकार को विरासत में मिले 80 करोड़ गरीब। इंदिरा गांधी, उनका पुत्र राजीव गांधी और उनका पौत्र राहुल गांधी गरीबी हटाओ की बात करते रहे लेकिन 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला है तो मोदी जी ने। आज भारत का मान सम्मान पूरी दुनिया में है। विदेश में रहने वाले हर भारतीय का सीना 56 इंच का है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
सभा संबोधित करने आए थे मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में वे 25 अप्रैल को आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान पर आगरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए थे। उन्होंने सभा में कांग्रेस, सपा और इंडी गठबंधन पर जमकर प्रहार किया था। उन्होंने सबको राधे-राधे और राम-राम भी कहा था।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025