Agra (Uttar Pradesh, India)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और आगरा जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने आज सर्किट हाउस में सम्बन्धित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की प्रभावी रोकथाम हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग समन्वय बनाकर अपने-अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जनपद में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिये काफी अच्छा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन एवं नियमित सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाय।
गलियों में शुरू होगी फॉगिंग
उपमुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नगर आयुक्त से फॉंगिंग एवं सैनिटाइजेशन के कार्य के लिये उपलब्ध संसाधनों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की, जिस पर बताया गया कि पर्याप्त मशीन आदि है एवं छोटी मशीने एक-दो दिन में आ जायेगी, जिससे छोटी-छोटी गलियों में भी फॉगिंग एवं सैनिटाइजेशन का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
विधायक की बात पर निर्देश
सांसद राजकुमार चाहर ने एम्बुलेंस सेवा को विकास खण्ड स्तर पर भी संचालित कराये जाने का सुझाव दिया। विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने कहा कि जो भी गर्भवती महिलायें आती हैं, उनकी जांच के लिये अलग से व्यवस्था की जाय, जिससे उनके उपचार में किसी प्रकार की देरी न होने पाये। प्रायः देखने में आया है कि नर्सिंग होम आदि में डिलीवरी के लिये आने वाली महिलाओं से कोरोना की रिपोर्ट मॉगी जाती है, जिससे वह परेशान होती हैं एवं स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना बढ़ जाती है, इस पर उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को प्राथमिकता से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिससे उनकी तत्काल सैम्पलिंग होकर रिपोर्ट मिल सकें। विधायक रानी पक्षालिका सिंह एवं हेमलता दिवाकर ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन में की गयी बैरिकेटिंग समयावधि पूर्ण हो जाने के बाद भी लगी रहती है, जिसे समय से हटवा दिया जाय, जिससे आमजन को कोई परेशानी न होने पाये।
कोरोना के आंकड़े
बैठक में जिलाधिकारी प्रभु एन0 सिंह ने बताया कि जनपद में 9 अगस्त 2020 तक कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या-308 है। अब तक 1694 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कुल पॉजिटिव केसेज की संख्या-2103 है। ठीक होने की दर 80.55 प्रतिशत है। अब तक कुल 66275 सैम्पल लिये गये हैं। प्रभावी कन्टेनमेंट जोन की संख्या-134 है। 257 कन्टेनमेंट जोन को बन्द किया जा चुका है। अब तक कुल 101 कोविड-19 मरीजों की मृत्यु हुई है।
डीएम ने दी जानकारी
उपमुख्यमंत्री जी को जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के प्रबन्धन के अनुश्रवण व सुधार हेतु की जा रही कार्यवाही यथा- कान्टैक्ट ट्रेसिंग, क्षेत्र में सर्विलांस टीम द्वारा किये गये कार्य, सर्विलांस का कार्य (कन्टेनमेंट जोन), कोविड पाजिटिव के नये प्रकरण आने पर गहन सर्विलांस हेतु की जा रही कार्यवाही, टेस्टिंग, रैण्डम पूल सैम्पलिंग, कोविड चिकित्सालयों की स्थिति व चिकित्सकों की उपलब्धता, जनपद में होंम आइसोलेशन की स्थिति, एम्बुलेंस की व्यवस्था, इंटीग्रेटिव कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, पोर्टल पर डाटा फीडिंग, मेडिकल टीम क्वारन्टाइन तथा कोविड-19 संक्रमण के सम्बन्ध में शासन के निर्देशों, एपीडेमिक एक्ट के प्राविधानों के अन्तर्गत प्रवर्तन की स्थिति की विस्तृत जानकारी दी गयी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर राज्यमंत्री समाज कल्याण डॉ. जीएस धर्मेंश, महापौर नवीन जैन, विधायक महेश गोयल, जितेन्द्र वर्मा, पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा व महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनन्द, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर0सी0 पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
- वृंदावन के रंगनाथ मंदिर में होगा प्रसिद्ध लट्ठ का मेला, तैयारियां शुरू - August 8, 2023
- Love Jihad in Agra विवाहित जफर अली ने राहुल गुप्ता बन हिंदू महिला को प्रेम जाल में फँसाया, 5.10 लाख रुपये वापस मांगे तो धर्म परिवर्तन कर नमाज पढ़ने का दबाव, शाहगंज पुलिस ने जेल भेजा - July 27, 2023
- अंतरराष्ट्रीय वेबिनार में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह ने कहा- अकबर से पूर्व फतेहपुर सीकरी जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र थी - July 16, 2023