ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री को गोली मारी, गंभीर रूप से घायल हुए – Up18 News

स्वास्थ्य मंत्री को गोली मारी, गंभीर रूप से घायल

POLITICS

 

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास पर रविवार को जानलेवा हमला हुआ है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया है कि यह हमला झारसुगुड़ा ज़िले में हुआ.

एएनआई के अनुसार ज़िले के ब्रजराजनगर के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने दास को गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना तब हुई जब नब किशोर दास ब्रजराजनगर के गांधी चौक पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.

गोली लगने के बाद दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक इस हमले के पीछे की वजहों का पता नहीं चल सका है.

इस हमले के बाद इलाक़े में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. बीजू जनता दल के सीनियर नेता दास झारसुगुड़ा विधानसभा सीट से 2009 से विधायक हैं.

एएनआई से हुई बातचीत में एक प्रत्यक्षदर्शी और पेशे से वकील राम मोहन राव ने बताया, ”जब आए थे तो भीड़ उन्हें लेने गई, उसमें कुछ सुरक्षाकर्मी भी थे. उसी दौरान एक आवाज़ आई और भीड़ में से पुलिस ऑफिसर दौड़ कर भागा. भागने के क्रम में भी उसने फायरिंग की. हमें लगा कि जिसने मारा, उसके लिए उसने फायरिंग की है. गोली सीने में लगी है.