Etah, (Uttar Pradesh, India)। जिले में अब कोरोना धीमे-धीमे बढ़ रहा है। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। जिले में जहां से कोरोना पॉजीटीव निकले है उन इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। बुधवार को एटा की एक 15 साल की किशोरी अलीगढ़ में पॉजिटिव निकली थी। देर रात चार और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं, एटा के शीतलपुर ब्लॉक के वाहनपुर गाँव की रहने वाली 15 साल की कोरोना पॉजीटीव किशोरी की जिले में कोरोना से पहली मौत है।
अधिकारी बोले
दरअसल, तहसील जलेसर क्षेत्र के एक गांव में कोराना संक्रमित के चार और नए केस मिले है। जिससे कोरोना पाजीटिव की संख्या 8 हो गई है। मामले में जिलाधिकारी सुखलाल भारती का कहना है कि एक गांव में चार लोग पॉजिटिव निकले हैं। जिसको लेकर पूरे इलाकों को सेनेटाइज करते हुए हॉटस्पॉट किया गया है और गाँव के आसपास के एरिया को चिन्हित कर बेरिकेडिंग की गई है। वही एटा जनपद के शीतलपुर ब्लॉक के एक गांव की रहने वाली कल एक बच्ची की रिपोर्ट अलीगढ़ से पॉजिटिव मिली थी। जिसको टीबी की बीमारी थी, उपचार के दौरान मौत हुई है। किशोरी की मौत की जांच की जा रही है कि मौत टीबी से हुई है या कोरोना से।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024