लॉकडाउन के बाद बेरोजगारों के लिए सबसे बड़ी खबर, यहां पढ़े पूरी जानकारी

लॉकडाउन के बाद बेरोजगारों के लिए सबसे बड़ी खबर, यहां पढ़े पूरी जानकारी

NATIONAL REGIONAL

30 जून को है रोजगार मेला, ऑनलाइन कराएं पंजीकरण, वीडियो कॉल से होगा साक्षात्कार

Agra (Uttar Pradesh, India) लॉकडाउन के बाद बेरोजगारो के लिए सबसे बड़ी खबर आ रही है। योगी सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने की पहल की है। इसके लिए रोजगार मेला का आयोजन किय जा रहा है। इस बार यह मेला ऑनलाइन होगा। यहां हम प्रस्तुत कर रहे हैं कि रोजगार मेला में किस तरह से भाग लेकर नौकरी पा सकते हैं।

यहां कराएं पंजीयन

सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने बताया कि 30 जून 2020 को ऑनलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में प्रतिभाग करने के लिये अभ्यर्थियों को सबसे पहले वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। sewayojan पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी अपने लॉगिन एकाउण्ट (जॉब सीकर) में जाकर बाईं ओर आवेदित “नौकरियां“ पर क्लिक कर रोजगार मेला रिक्तियाँ प्रदर्शित करें“ पर क्लिक करें।

29 जून तक करें आवेदन

रोजगार मेला आई0डी0-2990 पर जॉब फेयर हेतु जनपद आगरा के लिए विभिन्न कम्पनियों के पदों का विवरण, वेतन, शैक्षिक योग्यता, मेले का दिनांक आदि देखकर अपनी योग्यतानुसार कम्पनी के रिक्ति विवरण में जाकर विस्तृत विवरण देखकर ऑनलइईन आवेदन कर सकते है। यह आवेदन मेले की तिथि से एक दिन पूर्व यानी 29 जून तक किया जा सकेगा। अभ्यर्थियों का टेलीफोनिक एवं वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार लिया जायेगा।

1 thought on “लॉकडाउन के बाद बेरोजगारों के लिए सबसे बड़ी खबर, यहां पढ़े पूरी जानकारी

  1. Pingback: News: Breaking News, National news,Sports News, Business News and Political News | livestory time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *