rainfall in up

Weather Forecast यूपी में 17 और 18 सितम्बर को भीषण बारिश के आसार, स्कूल और कॉलेज बंद

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Lucknow, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश में 17 और 18 सितम्बर, 2021 को भारी बारिश होगी। 16 सितम्बर से ही इसके आसार नजर आ रहे हैं। सुबह हो गई है लेकिन आकाश काले मेघों से घिरा हुआ है। सूरज चाचू के दर्शन नहीं हो रहे हैं। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 और 18 सितम्बर को सभी स्कूल व कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि के दृष्टिगत सभी मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारीगण क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें। उन्होंने अगले 02 दिन-17 व 18 सितम्बर, 2021 को प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बन्द रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।  

 मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा के दृष्टिगत जनपदों में राहत कार्य प्रभावी रूप से कराए जाएं। आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचायी जाए। जल-जमाव की स्थिति में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था करायी जाए। उन्होंने सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को इस आपदा से होने वाले नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं।

Dr. Bhanu Pratap Singh