नितिन कोहली का मुख्यमंत्री को मार्मिक पत्र, पढ़िए क्या लिखा है

नितिन कोहली का मुख्यमंत्री को मार्मिक पत्र, पढ़िए क्या लिखा है

Crime REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की शाखा लोहिया वाहिनी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मार्मिक पत्र लिखा है। यहां पत्र को अक्षरशः पढ़िए।


सेवा में,

श्री योगी आदित्यनाथ जी,

मा. मुख्यमंत्री ,

उत्तर प्रदेश सरकार

लखनऊ

मान्यवर,

विषय : शराब की दुकान न खोले जाने के संदर्भ में ।

सादर प्रणाम,

                सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में शराब की दुकान खोले जाने का आदेश जारी किया गया है । यह आदेश प्रदेश के हर प्रकार के जोन (रेड, ऑरेंज, ग्रीन) में लागू होगा, लेकिन इस आदेश से संक्रमण फैलने के आसार और आर्थिक तंगी के आसार बहुत अधिक हो जायेंगे ।

क्योंकि वो हर व्यक्ति जो शराब का सेवन करता है या उसका आदी है , उसके पास दैनिक जीवन यापन करने के लिए अभी आर्थिक स्थिति मजबूत नही है, लेकिन वह शराब के लिए धन खर्च करेगा जो धन उसके आगे कुछ महीने निकलने में मदद करेगा, जिसकी वजह से आने वाले कुछ दिनों में यही व्यक्ति समाज मे अपराध को बढ़ायेंगे, ताकि उन पैसों से ये शराब का सेवन कर सके । यह निर्णय परिवारों की हिंसा में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी करेगा, घरेलू हिंसा से अपराध में वृद्धि होगी।   

शराब की दुकानों पर लगी लंबी कतार बहुत से सवाल खड़े करती है, जिसमे सोशल डिस्टेंस सबसे बड़ा मुद्दा है, जिससे कोरोना महामारी फैलने के आसार अत्यधिक बढ़ जाएंगे । आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार घरेलू हिंसा से पीड़ित हो जायेंगे । 

महोदय मेरी आपसे प्रार्थना है कि इस निर्णय पर पुनः विचार किया जाए एवं इसके लिए  उचित कदम उठाया जाए, जिससे  प्रदेश की बहुत बड़ी जनसंख्या को इस आपदा में हिंसा,अपराध और संक्रमण से सुरक्षित रहेगी ।

  भवदीय

नितिन कोहली

प्रदेश अध्यक्ष 

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया)

लोहियावाहिनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *