self defece

बैजंती देवी इंटर कॉलेज आगरा में ग्रीष्मकालीन शिविर, बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

Education/job REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. अद्भुत। अकल्पनीय। अविस्मरणीय। अनुकरणीय। जी हां, ये विशेषण भी कम हैं ग्रीष्मकालीन शिविर के लिए। यह शिविर लगाया स्व. विद्या शंकर शर्मा मार्ग गढ़ी भदौरिया, आगरा स्थित बैजंती देवी इंटर कॉलेज में। यहां बच्चों ने पहियों पर चलना यानी स्कैटिंग सीखी। आप जानते ही होंगे कि स्कैटिंग यानी पहियों पर दौड़ने और करतब दिखाने की कला। जो कमर तक मटकाना नहीं जानते थे, उन्होंने नृत्यकला में प्रवीणता अर्जित की।

आंग्लभाषा की कक्षा

ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों ने आंग्लभाषा में धाराप्रवाह बोलना सीखा। इसका प्रदर्शन अंग्रेजी की कक्षा लगाकर किया गया। पहले अंग्रेजी शिक्षिक ने अपनी बात रखी। फिर विद्यार्थियों ने बातचीत की। कहीं यह सब रटंत विद्या तो नहीं, इस संदेह का भी प्रत्युत्तर मिला। कक्षा के विद्यार्थियों ने ही सवाल पूछे तो बात स्पष्ट हो गई है कि स्वप्रेरणा से आंग्लभाषा के शब्द प्रस्फुटित हो रहे हैं। यहां मैं आपको अपने बारे में न बताऊं तो गलत बात होगी। मैंने चुंगी के स्कूल में शिक्षा प्राप्त की। कक्षा छह से ए बी सी डी सीखना शुरू किया। इसलिए अंग्रेजी में हाथ तंग है। एमबीए करने के लिए अंग्रेजी बोलने की कक्षा में गया। मैं शुरू में वॉटर को वाटर बोलता था। मेरी पुत्री ने बहुत सारे अंग्रेजी के शब्दों का उच्चारण शुद्ध किया।

english class
बैजंती देवी इंटर कॉलेज में ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन समारोह में अंग्रेजी की कक्षा

धाकड़ हो गईं बेटियां

सबसे बड़ी बात बेटियों ने स्वरक्षा के गुर सीखे। कोई लड़की को छेड़े, पीछे से चोटी पकड़ ले, हाथ पकड़ ले तो उससे कैसे बचाव करना है और कैसे चित्त करना है, इस कला का प्रदर्शन किया। बेटियों ने दिखा दिया कि वे किसी को भी चारों खाने चित कर देगी। इसलिए मैं कह सकता हूँ कि इनसे छोरी समझ के ना लड़ियो।

तन्ने चारों खाने चित्त कर देगी

तेरे पुर्जे फिट कर देगी

डट कर देगी तेरे दांव से बढ़ के

पेंच पलट कर देगी

चित कर देगी. चित कर देगी

ऐसी धाकड़ है…

वाकई बेटियां धाकड़ हो गई हैं। आशा है कि कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगी नहीं। उसके पुर्जे अवश्य ही फिट कर देंगी। जब बेटियां अपनी रक्षा करना सीख जाएंगी तो किसी की क्या मजाल की उनकी ओर गलत दृष्टि डाले।

summer camp dance
बैजंती देवी इंटर कॉलेज में ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन समारोह में नृत्य की प्रस्तुति देते बच्चे

नृत्य शास्त्र

भारत में नृत्य तो एक शास्त्र है। इसमें पारंगत होना अपने आप में बड़ी बात है। छोटे बच्चों ने नृत्य कला का प्रदर्शन किया। भले ही फिल्मी गानों पर नृत्य किया लेकिन किया तो। सीखा तो। पूत के पांव पालने में दिखाई दे गए हैं। अगर घर वालों ने सहयोग किया तो निश्चित रूप से कई बच्चे नृत्य कला में नाम रौशन कर सकते हैं। मेहदी कला भी सीखी, जिसका प्रदर्शन नहीं किया जा सके। बच्चों ने हस्तकला भी सीखी। बच्चों द्वारा बनाई गई हस्तकला के प्रदर्श प्रदर्शित किए गए।

 

इन्होंने किया शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे एवं विद्यालय के संस्थापकों के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर सुशीला शर्मा, प्रोफेसर मधुरिमा शर्मा, डॉ. भानु प्रताप सिंह, नरेस पारश, डॉ आरडी कटारा, तपेश शर्मा, योगेश शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक नितेश शर्मा ने किया। विद्यालय के निदेशक और जनसंदेश टाइम्स के संपादक के रूप में नितेश शर्मा कार्यक्रम की धुरी थे।

dr akash agrawal MLC
बैजंती देवी इंटर कॉलेज में ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन समारोह में बच्चों के साथ एमएलसी डॉ. आकाश अग्रवाल और निदेशक नितेश शर्मा

किसने क्या सिखाया

शिक्षक आयुष्मान शर्मा के निर्देशन में इंग्लिश स्पीकिंग की थीम पर शानदार प्रदर्शन किया। शिक्षक ध्रुव के निर्देशन में बच्चों के समूह ने स्केटिंग प्रस्तुत की। शिक्षिका सरिता पाठक द्वारा प्रशिक्षित बच्चों ने बेहद आकर्षक आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई। अश्विनी द्वारा प्रशिक्षित छात्राओं ने मेंहदी लगाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। करण वर्मा के निर्देशन में ताइक्वांडो के अनूठे प्रदर्शन ने अचंभित कर दिया। धीमे धीमे गीत पर नन्हीं प्रतिभाओं के समूह ने भी शानदार नृत्य प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। सभी नृत्य प्रस्तुतियों का निर्देशन कोरियोग्राफर दीपक शर्मा ने किया।

समर कैम्प
बैजंती देवी इंटर कॉलेज में ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन समारोह में प्रो. आरडी कटारा, अलका सिंह, नमिता वाजपेयी, अमिता त्रिपाठी, डॉ. मधुरिमा शर्मा, डॉ. भानु प्रताप सिंह, नितेश शर्मा, डॉ. आकाश अग्रवाल, योगेश शर्मा, नरेश पारस।

अतिथि

इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक आकाश अग्रवाल ने बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित किए। वे अस्वस्थ थे, फिर भी बच्चों का उत्साहवर्धन करने पधारे। विशिष्ट अतिथि डॉ. मधुरिमा शर्मा (हिंदी विभागाध्यक्ष, सेंट जॉन्स कॉलेज), डॉ. अमिता शर्मा त्रिपाठी (संगीत विभागाध्यक्ष, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय), डॉ. भानु प्रताप सिंह (वरिष्ठ कलमकार व साहित्यकार), विख्यात समाजसेवी नरेश पारस, रेखा साहनी (लेखिका एवं गीतकार), नमिता बाजपेई (निर्देशक, नमिता डांस एकेडमी), प्रिया श्रीवास्तव (अध्यक्ष, पीवीआर समिति), पवन श्रीवास्तव (अध्यक्ष कीर्ति सेवा संस्था) एवं नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की डायरेक्टर अलका सिंह उपस्थित रहे। मधुर वाणी में कुशल संचालन ममता शर्मा ने किया।

r bhanu pratap singh journalist 2
बैजंती देवी इंटर कॉलेज में ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन समारोह में
विशिष्ट अतिथि डॉ. भानु प्रताप सिंह का सम्मान करते योगेश शर्मा एवं आरटी कटारा।

अहम भूमिका

कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका लता शर्मा, शैली सारस्वत, अर्जुन, प्रणव, अर्चना शर्मा, शिप्रा गोयल एवं समस्त बैजन्ती देवी शिक्षा परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने निभाई।

nitesh sharma
ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चों को अद्भुत चीजें सिखाने वाले शिक्षकों के साथ निदेशक नितेश शर्मा।

स्व. विद्याशंकर शर्मा का सपना

श्रीमती बैजंती देवी ग्रुप ऑफ स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय विद्या शंकर शर्मा ने जीवन पर्यंत बच्चों के सर्वांगीण विकास का सपना देखा था। उन्होंने अपने जीवन काल में गरीब बेसहारा परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने के साथ उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास किया। उनका सपना था कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल संगीत साहित्य और कला की प्रतिभा का समावेश बच्चों में होना चाहिए। विद्यालय परिवार ने उन्हीं के पदचिन्हों पर अनुसरण करते हुए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में छात्र छात्राओं को कई विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय विद्याशंकर शर्मा को याद करते हुए उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया।

Dr. Bhanu Pratap Singh