mazdoor

मजदूर कभी नींद सी गोलियां नहीं खाते, देखें वीडियो

NATIONAL REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India) मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा है-

सो जाते हैं फुटपाथ पर अखबार बिछाकर

मजदूर कभी नींद की गोलियां नहीं खाते।

सच ही है। ऐसा ही एक वीडियो मैंने बनाया है। फुटपाथ तो नहीं, लेकिन सड़क बनाने के दौरान दोपहर में विश्राम का समय आया तो घर के बाहर नाली पर पड़े पत्थर पर मजदूर अखबार बिछाकर सो गया। तब मुझे मुनव्वर रानी की उक्त पंक्तियां याद आईं। मैंने एक वीडियो बनाया और आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं। वीडियो देखिए और अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजिए।