अचानक आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव, यात्रियों से ली सुविधाओं की जानकारी – Up18 News

अचानक आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव, यात्रियों से ली सुविधाओं की जानकारी

REGIONAL

 

आगरा: रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव आज सोमवार शाम को अचानक आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने यात्रियों से रेलवे सुविधा और स्टेशन पर साफ-सफाई के बारे में जानकारी ली। स्टेशन पर रेल नीर की बोतल लेकर खड़ी युवती से पूछा कि बोतल कितने रुपये की मिली। वे करीब 11 मिनट स्टेशन पर रुकने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

रेल मंत्री विशेष ट्रेन से दतिया से दिल्ली लौट रहे थे। शाम 6.31 मिनट पर उनकी विशेष ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची। उनके साथ उत्तर मध्य रेलवे के जीएम सतीश कुमार भी थे। रेल मंत्री की अगवानी के लिए डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल, स्टेशन मैनेजर राजेंद्र सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।

रेल मंत्री स्टेशन पर उतरकर सीधे यात्रियों के पास पहुंचे। उन्होंने पूछा कि स्टेशन पर साफ-सफाई कैसी है। यात्रियों ने सफाई को लेकर संतोष जाहिर किया। इसके बाद वो आगे बढ़े एक युवती रेल नीर की बोतल लेकर खड़ी थी, उससे पूछा कि बोतल कितने रुपये की मिली, उसने कहाकि 15 रुपये की। इसके अलावा उन्होंने स्टेशन पर खान-पान और सफाई व्यवस्था के बारे में पूछा। करीब दस मिनट तक उन्होंने अलग-अलग यात्रियों से बात की। यात्रियों के फीड बैक पर उन्होंने संतोष जाहिर किया। इसके बाद वे शाम 6.42 बजे विशेष ट्रेन से दिल्ली की ओर रवाना हो गए।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh