हिस्ट्रीशीटर अपना फोटो लगाकर भाजपा नेताओं की ले रहा शरण
आगरा। एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री माफिया एवं हिस्ट्रीशिटरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर आगरा में थाना कोतवाली का हिस्ट्री सीटर भारतीय जनता पार्टी कि नेताओं की शरण ले रहा है ।
थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर मनोज यादव उर्फ मक्खन चौधरी ने भाजपा के बैनर में अपना फोटो लगवा रखा है । इससे निश्चित ही हिस्ट्रीशीटर मनोज यादव उर्फ मक्खन चौधरी की मानसिकता यह दर्शा रही है कि लोग भाजपा के बैनर में उसका फोटो देखकर उससे और भयभीत हो जाएंगे ।
इस तरह के बैनर आगरा के कई अलग-अलग क्षेत्र में भाजपा नेताओं ने लगवा रखे हैं । ऐसे में भाजपा नेता मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के अपराध मुक्त समाज अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं ।
अब देखना होगा भाजपा के वरिष्ठ नेता और आगरा पुलिस ऐसे हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है ? फिलहाल इस बैनर को देखकर निश्चित ही हिस्ट्रीशीटर से आम आदमी का भयभीत होना निश्चित है।
- यूजीसी विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: ‘किसी भी वर्ग के साथ नहीं होगा भेदभाव, संविधान के दायरे में होगा काम’ - January 27, 2026
- SC की BCI को दो टूक: चुनाव समितियों के सदस्यों को मिले पद के अनुरूप मानदेय, राजस्थान के लिए अलग समिति पर भी सवाल - January 27, 2026
- ऐतिहासिक भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान: PM मोदी बोले- ‘दुनिया की दो बड़ी शक्तियों की साझेदारी का नया युग’ - January 27, 2026