हिस्ट्रीशीटर अपना फोटो लगाकर भाजपा नेताओं की ले रहा शरण
आगरा। एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री माफिया एवं हिस्ट्रीशिटरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर आगरा में थाना कोतवाली का हिस्ट्री सीटर भारतीय जनता पार्टी कि नेताओं की शरण ले रहा है ।
थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर मनोज यादव उर्फ मक्खन चौधरी ने भाजपा के बैनर में अपना फोटो लगवा रखा है । इससे निश्चित ही हिस्ट्रीशीटर मनोज यादव उर्फ मक्खन चौधरी की मानसिकता यह दर्शा रही है कि लोग भाजपा के बैनर में उसका फोटो देखकर उससे और भयभीत हो जाएंगे ।
इस तरह के बैनर आगरा के कई अलग-अलग क्षेत्र में भाजपा नेताओं ने लगवा रखे हैं । ऐसे में भाजपा नेता मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के अपराध मुक्त समाज अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं ।
अब देखना होगा भाजपा के वरिष्ठ नेता और आगरा पुलिस ऐसे हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है ? फिलहाल इस बैनर को देखकर निश्चित ही हिस्ट्रीशीटर से आम आदमी का भयभीत होना निश्चित है।
- Agra News: आईएसबीटी पर खड़े वाहनों में लगी अचानक आग, सात वाहन जलकर हुए खाक - March 12, 2025
- Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम - March 12, 2025
- Agra News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से 42.5 लाख की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - March 12, 2025