हिस्ट्रीशीटर अपना फोटो लगाकर भाजपा नेताओं की ले रहा शरण
आगरा। एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री माफिया एवं हिस्ट्रीशिटरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर आगरा में थाना कोतवाली का हिस्ट्री सीटर भारतीय जनता पार्टी कि नेताओं की शरण ले रहा है ।
थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर मनोज यादव उर्फ मक्खन चौधरी ने भाजपा के बैनर में अपना फोटो लगवा रखा है । इससे निश्चित ही हिस्ट्रीशीटर मनोज यादव उर्फ मक्खन चौधरी की मानसिकता यह दर्शा रही है कि लोग भाजपा के बैनर में उसका फोटो देखकर उससे और भयभीत हो जाएंगे ।
इस तरह के बैनर आगरा के कई अलग-अलग क्षेत्र में भाजपा नेताओं ने लगवा रखे हैं । ऐसे में भाजपा नेता मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के अपराध मुक्त समाज अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं ।
अब देखना होगा भाजपा के वरिष्ठ नेता और आगरा पुलिस ऐसे हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है ? फिलहाल इस बैनर को देखकर निश्चित ही हिस्ट्रीशीटर से आम आदमी का भयभीत होना निश्चित है।
- अभिनेत्री शीना चोहान ने ‘संत तुकाराम’ फिल्म से जावेद अख्तर को किया प्रभावित, ‘कारवां’ सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुई खास बातचीत - November 3, 2025
- ‘पेड्डी’ में जान्हवी कपूर का दमदार लुक जारी, राम चरण के साथ दिखेगी नई जोड़ी की केमिस्ट्री - November 3, 2025
- बादशाह और डेविडो का ‘वल्लाह वल्लाह’, देसी और ग्लोबल बीट्स का नया धमाका - November 3, 2025