हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस (अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय) ‘गाजा में फलस्तीनियों के नरसंहार’ के आरोपों को लेकर इसराइल के ख़िलाफ लाए गए मुक़दमे की आज से सुनवाई करने जा रहा है. इसराइल पर ये मुक़दमा दक्षिण अफ्रीका ने किया है.
दक्षिण अफ्रीका का कहना है कि सात अक्टूबर, 2023 को किए गए हमास के हमले के जवाब में इसराइल ने जो सैनिक कार्रवाई की है, उसका मक़सद फलस्तीनी लोगों की आबादी के बड़े हिस्से को नष्ट कर देना है.
इस मुक़दमे में दक्षिण अफ्रीका ने इसराइल के हवाई हमलों और उसकी नाकामियों का भी हवाला दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने ये आरोप लगाया है कि इसराइल आम लोगों को नुक़सान पहुंचने से बचाने और उन तक मानवीय सहायता पहुंचने देने की इजाजत देने में नाकाम रहा है.
दक्षिण अफ्रीका का दावा है कि “ये इस बात का सबूत है कि इसराइल का इरादा वहां नरंसहार” का था.
इसराइल ने दक्षिण अफ्रीका के आरोपों को मजबूती से खारिज किया है और उन्हें बेबुनियाद बताया है.
दक्षिण अफ्रीका ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस के जजों से ये अपील भी की है कि वो इसराइल को गाजा में अपना सैनिक अभियान रोकने का आदेश जारी करें.
-agency
- Agra News: बदमाशों के हौसले बुलंद, जज को फोन पर दी धमकी और मांगी 10 लाख की रंगदारी, थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज - January 30, 2026
- आगरा में कोहरे का कहर: दक्षिणी बाइपास पर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, कई वाहनों के नीचे कुचलने से क्षत-विक्षत हुआ शव - January 30, 2026
- आगरा में किसानों पर ‘केबल चोरों’ का कहर: बरहन में एक ही रात 6 नलकूपों के तार पार, सिंचाई ठप - January 30, 2026