समस्याओं का समाधान अधिकारी मनोयोग से करें : चहल

BUSINESS ENTERTAINMENT HEALTH INTERNATIONAL NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE लेख वायरल साक्षात्कार

Mathura (Uttar Pradesh, India) मथुरा जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की परिचय बैठक लेते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी जन समस्याओं का समाधान अपने पूरे विवेक के साथ मनोयोग से करें, जिससे शिकायत कर्ता को भी यह अनुभव हो कि उसकी बात को प्रशासन द्वारा सुना जा रहा है एवं उसकी शिकायत पर पारदर्शिता तथा गुणवत्ता के साथ कार्य किया जा रहा है।

जरूरतमंदों को बार-बार सरकारी ऑफिसों के चक्कर न काटने पड़ें
श्री चहल ने सभी अधिकारियों से कहा कि कार्यों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाये और जरूरतमंदों को बार-बार सरकारी ऑफिसों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति या किसान अपने महत्वपूर्ण कामों को छोड़कर आपके पास आता है, उसको न्याय अवश्य मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसा हो कि आम आदमी को लगे कि उसकी बात सुनी जा रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होने और किये गये शिकायतों के निस्तारण के संबंध में संबंधित शिकायत कर्ता से फोन के माध्यम से बातें करने के निर्देश दिये।

जनता की नजर में प्रशासन की छवि अच्छी होनी चाहिए
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की छवि जनता की नजर में अच्छी होनी चाहिए, इसके लिए सभी अधिकारी जनता की शिकायत एवं उनकी मांगों का निस्तारण युद्ध स्तर पर करें। उन्होंने नव वर्ष की शुभकामनाऐं सभी अधिकारियों को देते हुए कहा कि हम सभी मिलकर जनपद में नई प्रगति लायें। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग, सेतु निगम, लोक निर्माण, कुम्भ मेले की तैयारियां, प्रधानमंत्री आवास, कोविड-19 की स्थिति, धान खरीद, किसानों की समस्याऐं, उद्योग जगत की समस्याऐं, छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरण आदि अनेक विषयों की जानकारी प्राप्त की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़, ज्वांइट मजिस्ट्रेट दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ब्रजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव, एसएलओ सुरेन्द्र प्रसाद यादव, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, पीड़ी बलराम कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र सिंह सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित थे।

Dr. Bhanu Pratap Singh