नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में अब सीबीआई ने शराब घोटाले के सुबूत ईडी को सौंप दिए हैं। इससे अब अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में हुए घोटाले के मामले में जल्द प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हो सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ED से CBI ने केस की जानकारियां और अहम सबूत सांझा कर दिए हैं। अब कंपनियों के जरिये हुई मनी ट्रांजेक्शन को ED खंगाल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि ED जल्द प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत कार्रवाई शुरू कर सकती है।
बता दें कि इसी मामले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 13 आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्क्यलर भी जारी किया है। ऐसे में अब तमाम अभियुक्त देश छोड़ कर नहीं जा पाएंगे। वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने से पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भारत के राष्ट्रपति की पूर्व अनिवार्य मंजूरी भी ले ली थी।
गौरतलब है कि डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के आवास पर आबकारी नीति के मामले में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर CBI की टीमों ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी के बाद दिल्ली की सियासत में उबाल आता दिखा था और बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बाद तीखी बयानबाजी होती रही. दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर कहा था कि दिल्ली में हो रहे इंटरनेशनल स्तर के विकास को रोकने के लिए ये साजिश रची जा रही है. हम डरने वाले नहीं हैं.
लाइव स्टोरी टाइम
- Agra News: ट्रांस यमुना में मकान पर कब्जे के विवाद में छत से गिरी महिला, जांच के बाद चार पुलिसकर्मी निलंबित - July 21, 2025
- Agra News: सावन आश्रम में जीवनदायी सेवा, 57 लोगों ने किया रक्तदान - July 21, 2025
- Agra News: सेवा, भक्ति और करुणा के पथ पर तपस्या फाउंडेशन का मानवीय प्रयास, जरूरतमंद बच्चों को किया रेनकोट का वितरण - July 21, 2025