mask

75 लोगों को लील गया कोरोना और डकार भी नहीं ले रहा

NATIONAL REGIONAL

एमडी जैन  इंटर कॉलेज में अस्थाई जेल बनाई गई है। यहां भी कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं।
Agra (Uttar Pradesh, India) मित्रो, आगरा में कोरोना से बचकर। अब तक 75 लोगों को लील गया है और डकार भी नहीं ले रहा। कोरोना के कुल मामले 1132 हो गए हैं। एमडी जैन  इंटर कॉलेज में अस्थाई जेल बनाई गई है। यहां भी कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं।

आंकड़े इस प्रकार हैं

आगरा में शनिवार को मिले कोरोना सकारात्मक मरीजः 8

आरामें कुल कोरोना पीजेटिव मामले 1132

आगर में शनिवार को कोरोना से संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए 15

आगरा में कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 929

आगरा में शनिवार को हुई मौतें 2

आगरा में मौतों की कुल संख्या 75

आगरा में  फिलहाल सक्रिय केस 128

आगरा में अब तक लिए गए सैम्पल 18559

आगरा में ठीक होने का प्रतिशत 81.71%,

आगरा में कुल  कंटेनमेंट और बफर जोन 70

शहरी क्षेत्र में 47 और देहात क्षेत्र में 23 जोन

अस्थाई जेल में कोरोना

एमडी जैन अस्थायी जेल में बंद 19 साल के युवक सहित कोरोना के आठ नए केस मिले हैं। अस्थायी जेल में बंद दो महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।  कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 36 साल के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 71 साल के गजानन कॉलोनी निवासी गुर्दा रोगी ने डायलिसिस से पहले जांच कराई, इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती 81 साल के वेस्ट अर्जुन नगर निवासी मरीज, 21 साल के आनंद विहार कॉलोनी निवासी मरीज, 60 साल के नगला हवेली दयालबाग निवासी मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती कराया गया। इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव है। सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती सेवला निवासी मरीज, 65 जोगीपाडा निवासी शाहगंज निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।