Hathras (Uttar Pradesh, India)। गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को लेकर देश के लोगों में काफी गुस्सा है। लोग चाइना के प्रति अपने गुस्से को अपने-अपने तरीके से जाहिर कर रहे हैं। कोई चीन का पुतला फूंक रहा है तो कोई वहां के उत्पादों की होली जला रहा है। हाथरस में शुक्रवार को एक शख्स शैलेन्द्र सर्राफ ने अपने टिकटों के संग्रह में चाइना की टिकटों की होली जला डाली। अपने संग्रह से चाइना की टिकट जलाने वाले शैलेंद्र सर्राफ ने कहा कि मैं अब कभी भी चाइना की टिकटों का संग्रह नहीं करूंगा। यह मेरी शहीद सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि है।

वहीं नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने कहा चाइना की डाक टिकटों को जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई है। चाइना की गलत नीतियों का आज सारे देश में पुरजोर विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि चाइना अपनी नीतियों में सुधार करले वरना उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेगे। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान जो हर देश मे शांति की पहल करता है। आज उनके लोगों को छेड़ रहा है हम उस की बर्बादी के लिए कुछ भी करेंगे।