nitin kohli

जब नितिन कोहली अपनी फौज लेकर पहुंचे कलक्ट्रेट, देखें वीडियो

POLITICS REGIONAL

‘मुलायम सिंह यादव ने संसद में कहा था कि देश को वास्तविक खतरा चीन से, लेकिन सरकार रही उदासीन’
Agra (Uttar pradesj, India) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने निर्देश दिया कि चीन को सबक सिखाने के लिए स्वदेशी अपनाएं। इस बारे में जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम करें। इसी के तहत प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहनी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली और पार्टी के जिलाध्यक्ष धारा सिंह यादव अपनी फौज के साथ शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंच गए।

सामाजिक दूरी के साथ किया सारा काम

कलक्ट्रेट में सब कतारबद्ध रहे। न दाएं न बाएं। एक सीध में। वहीं खड़े-खड़े नारेबाजी की। शिवपाल सिंह यादव जिन्दाबाद का नारा खासतौर पर बुलंद किया गया। ज्ञापन लेने के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ को कार्यालय से बाहर बुलाया गया ताकि सामाजिक दूरी का परिपालन हो सके। उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रधानमंत्री से आग्रह किया गया है कि चीन से आयात कतई बंद कर स्वदेशी को बढ़ावा दें।

मुलायम सिंह यादव ने कहा था- देश को वास्तविक खतरा चीन से

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने बताया कि लोकसभा सदन में नेताजी मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि देश को वास्तविक खतरा चीन से है और धोखा देना चीन की पुरानी आदत है। वर्तमान सरकार चीन के प्रति उदासीन रही है। चीन के लिये भारत सबसे बड़ा बाजार है। भारत, चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार है। इसलिये हमें स्वदेशी को अधिक से अधिक बढ़ावा देकर चीन निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिये। इससे चीन को आर्थिक नुक्सान होगा। हमारा देश आत्मनिर्भर बनेगा व साथ ही साथ चीन को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।

चीनी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया जाए                          

जिला अध्यक्ष धारा सिंह यादव ने कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री से मांग करते है की चीनी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाएं, जिससे स्वदेशी कम्पनियों को प्रोत्साहन मिले। साथ ही साथ चाइनीज कम्पनियों का ठेका रद किया जाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि स्वदेशी अपनाएं और चन को सबक सिखाएं।

इन्होंने दिया ज्ञापन

ज्ञापन देने में मुख्य रुप से थान सिंह यादव, मुकेश बरुआ, नगमा बेगम, मान सिंह, राजीव पोद्दार, पवन प्रजापति, अन्जुम चौधरी, शीलु यादव, अमरजोत साहनी, आशीष तिवारी, मनीष शर्मा, इमरान खान, कुलदीप यादव, सुनील यादव, मुबीन खान, लकी शिवहरे,  अकबर कुरैशी, विकास शाक्या, पवन शर्मा, अनिल शास्त्री के नाम उल्लेखनीय हैं।