Sandeep Singh

CBSE Result कार ड्राइवर के बेटे संदीप सिंह ने रचा इतिहास

REGIONAL

संदीप सिंह के पिता डॉ. पंकज महेन्द्रू के यहां कार चालक हैं। संदीप सिंह ने 98.8 फीसद अंक लाकर उनका माथा ऊंचा कर दिया है।

Agra (Uttar Pradesh, India)।  सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) ने बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। शमसाबाद रोड स्थिति ऑल सेन्ट्स स्कूल के छात्र संदीप संह ने इतिहास रचा है। उसके 98.8 फीसदी अंक आए हैं।

पिता हैं कार चालक
ऑल सैन्ट्स स्कूल में कक्षा बारह के छात्र सनदीप सिंह के पिताजी डॉ॰ पंकज महेन्द्रू के यहाँ ड्राइवर हैं। माताजी घरेलू महिला हैं। अनेक अभावों के के बाद भी सन्दीप सिंह ने 98.8 प्रतिशत प्राप्तांकों से न केवल अपने परिवार का अपितु विद्यालय का नाम भी गौरवान्वित किया है। प्रधानाचार्य ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है।