Hathras (Uttar Pradesh,India)। अनलॉक को लेकर शासन ने शादी समारोहों में भीड़ जमा करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा रखी है। इसके अलावा हॉटस्पॉट एरिया में तो शादी या किसी भी प्रकार के आयोजन पर रोक है। तभी तो राजस्थान से आए लड़का पक्ष और कानपुर से आए लड़की पक्ष ने नियमों का पालन करते हुए शादी में शादी की सभी रस्में निभाईं। यहां पर दूल्हा व दुल्हन के पिता ने शादी में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी रस्मों को निभाया।
कोविड-19 को लेकर देश व प्रदेश में हा-हा कार मचा है। इसे लेकर शासन लगातार नियम बना रही हैं और उन नियमों का पालन करने की सलाह आम-जनमानस को दी जा रही है। मथुरा निवासी आनंद व्यास काफी लंबे समय से राजस्थान के जैसलमेर में रह रहे हैं। उनके बेटे गौरव व्यास की शादी कानपुर निवासी देवदत्त अग्निहोत्री की बेटी शिवांगी से होना तय हुआ, लेकिन कानपुर में हॉटस्पॉट के कारण शादी करने की अनुमति नहीं मिल सकी। इस कारण वह हाथरस में अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी करने आ गए और यहां पर सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए जयमाला, फेरे और विदाई का कार्यक्रम हुआ। यहां पर दूल्हा गौरव ने कहा कि अगर कोरोना संक्रमण नहीं होता तो शादी बैंड-बाजों के साथ धूमधाम से होती और सभी नाते-रिश्तेदार शादी में शामिल होते, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते ऐसा नहीं हो सका। दूल्हा ने सभी को मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमान करने की सलाह देते हुए सामाजिक दूरी का पालन करने की बात पर जोर दिया।
- ECIL में अप्रेंटिस के पदों पर बंपर वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर - December 11, 2023
- CSIR में अनुभाग अधिकारी और सहायक अनुभाग अधिकारी के पदों पर वैकेंसी - December 10, 2023
- IDBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद रिक्त, आवेदन आमंत्रित - December 8, 2023