crime

लुटेरा गैंग चलाता है भाजपा नेता, जेल भेजा गया, पढ़िए पूरी कहानी

Crime NATIONAL POLITICS REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India)। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का पदाधिकारी रहा समीर अब्बास उर्फ जॉनी को लुटेरा गैंग चलता है। आखिरकार पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। फिलहाल उसे चांदी लूट में जेल भेजा गया है। यह वही चांदी लूट है, जिसे पुलिस झूठा बता रही है। जिनके साथ लूट हुई है, उन्हें ही दोषी मान रही थी। बाद में भाजपा नेता की कहानी निकली। यह कार्रवाई थानाशाहगंज पुलिस ने की है समीरअब्बार थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत किशोरपुरा का रहने वाला है।

29 जुलाई को लूटी थी चांदी

पुलिस ने बताया कि समीर अब्बास के गैंग ने 29 जुलाई, 2020 को कोठी मीना बाजार मैदान के पास चांदी के कारीगरों से चांदी लूटी थी। चांदी के कारीगर चाचा-भतीजे स्कूटर से चांदी लेकर जा रहे थे जिस समय उनसे लूट की गई। लूट में बदमाश थैला लेकर भागे थे जिसमें 14.5 किलोग्राम चांदी की कतरन थी। चांदी की पाजेब डिक्की में होने के कारण बच गई थीं।

गैंग में हाथरस, मैनपुरी और एटा के बदमाश

पुलिस को जानकारी मिली की घटना के वक्त लूट करने वाले बाइक पर थे और उनके साथ एक स्कूटर पर दो बदमाश भी थे। मदिया कटरा पर बदमाशों ने बाइक छोड़ दी थी और वहां से टाटा सफारी में बैठकर भागे थे। इसके पीछे मास्टरमाइंड किशोरपुरा, जगदीशपुरा निवासी भाजपा नेता जॉनी उर्फ समीर अब्बास था। वो खुद चांदी कारीगर है जिससे उसे पता है कि कौन-कौन चांदी कारीगर है और कहां से कब माल लेकर आते-जाते हैं। उसकी गैंग में हाथरस, मैनपुरी और एटा के बदमाश भी शामिल हैं।

आमिर की तलाश

पुलिस और बदमाशो के बीच दो दिन लगातार मुठभेड़ हुई थी। पहले दिन कैलाशपुरी मार्ग पर तीन बदमाश पकड़े गए थे। दूसरे दिन शाहगंज क्षेत्र में नौ बदमाश गिरफ्तार हुए थे। सरगना समीर अब्बास और आमिर भाग गए थे। पुलिस अधीक्षक नगर बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि जॉनी को भी जेल भेजा गया है। लूटी गई चांदी में से दो किलोग्राम उसके पास से बरामद हुई है. दस किलोग्राम पहले बरामद हो गई थी। आमिर गिरफ्तार होगा तो उससे बाकी चांदी मिल जाएगी। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश मार रही है।