general knowledge

GK for Government jobs ‘राबर्ट है विलियम की मौसी’ में छिपे हैं भारत के गवर्नर जनरल और वायसराय के नाम

NATIONAL PRESS RELEASE

New Delhi (Capital of India)  सरकारी नौकरी (Government jobs) पाने के लिए जरूरी है आपकी General knowledge का अच्छा होना। www.livestorytime.com इसी श्रृंखला में काम कर रहा है। आज हम आपको बता रहे हैं भारत के प्रथम गवर्नर जनरल और वायसराय के नाम याद रखने की आसान तकनीक। आपको याद करना है- राबर्ट है विलियम की मौसी’ इसी में भारत के भारत के प्रथम गवर्नर जनरल और वायसराय के नाम छिपे हुए हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं ( Competitive exams) में इस तरह सवाल अकसर पूछे जाते हैं। इन्हें याद कीजिए और चयनित होकर सरकारी नौकरी (Sarkari naukari) पाइए।

ये है ट्रिक

राबर्ट  – (राबर्ट क्लाइव) बंगाल का प्रथम गवर्नर

है – (हैंस्टिग) बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल

विलियम – (विलियम बैंटिक) भारत का पहला गवर्नर जनरल

की – (कैनिंग) भारत का पहला वायसराय

मौ – (माउंटबेटन) स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल

सी – (सी.राजगोपालाचारी) स्वतंत्र भारत का पहला भारतीय गवर्नर जनरल