loot

कानपुर की महिला को आगरा में तमंचे के बल पर दिनदहाड़े लूटा

Crime NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. थाना बाह क्षेत्र के कस्बा बाह में परचून की दुकान से पति के साथ सामान खरीद रही महिला से बेखौफ बाइक सवारों ने तमंचे के बल पर सोने की जंजीक लूटकर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी दूर तक पीछा कर खोजबीन की मगर बदमाश भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दलवीर सिंह निवासी विश्व बैंक कॉलोनी बर्रा कानपुर भैया दूज पर अपनी पत्नी अनीता जादौन के साथ मायके पुरातिनेत बाघराजपुरा बाह आए थे। बुधवार को सुबह मोटरसाइकिल से अनीता अपने पति दलवीर के साथ बाह कस्बा बाजार में सामान खरीदने आई थी। कस्बा के सदर बाजार स्थित पीपी किराना स्टोर से अनीता पति के साथ परचूनी का सामान खरीद रही थी, तभी दो बाइक सवार बदमाश आए और दिनदहाड़े बेखौफ होकर तमंचे के बल पर महिला के गले से सोने की चेन लूटकर भागे।  महिला ने शोर मचा दिया। इस पर ग्रामीणों के साथ पति दलवीर ने अपनी मोटरसाइकिल से दोनों बदमाशों का पीछा किया। बदमाशों ने तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।

पीड़ित महिला के पति द्वारा स्थानीय पुलिस को लूट की घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी दूर तक पीछा खोजबीन की। कंट्रोल रूम की सूचना पर थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा बैरियर डालकर चेकिंग की गई। लुटेरे बदमाश भागने में सफल रहे। लूट की घटना से कस्बा में हड़कंप मच गया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी बाह जगमोहन बटोला एवं थानाध्यक्ष बीआर दीक्षित ने पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लियाय़। लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से फोटो निकाल कर बदमाशों की पहचान कर रही है। पुलिस ने पीड़ित दंपत्ति की तहरीर पर मामले को संघिनता जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बाह जगमोहन बटोला का कहना है महिला की बाइक सवार बदमाशों द्वारा चेन लूटने का मामला आया है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्द ही लुटेरों को पुलिस पकड़ कर जेल भेजेगी। बाजारों में पुलिस की गश्त को और बढ़ाया जाएगा।