yogi adityanath

योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास किया

NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Badrinath, Uttarakhand, India. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तराखण्ड स्थित बद्रीनाथ धाम में पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उपस्थित थे। पर्यटक आवास गृह के शिलान्यास के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्यटक आवास गृह का निर्माण पूर्ण हो जाने पर बद्रीनाथ धाम आने वाले प्रदेश के श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।


ज्ञातव्य है कि पर्यटक आवास गृह, बद्रीनाथ का निर्माण एक एकड़ भूमि क्षेत्रफल में 11.09 करोड़ रुपये की धनराशि से उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम इस परियोजना की कार्यदायी संस्था नामित की गयी है। पर्यटक आवास गृह में 40 अतिथि गृह कक्ष निर्मित किये जाएंगे। यह सभी डबल बेड रूम होंगे। इसके अलावा, 22 कर्मचारियों के लिए एक डोरमेट्री भी बनायी जाएगी।


पर्यटक आवास गृह का भवन स्थानीय गढ़वाली स्थापत्य शैली में निर्मित किया जाएगा। इस तीन मंजिला भवन का डिजाइन इस प्रकार तैयार किया गया है, जिससे सूरज की भरपूर रोशनी प्राप्त हो और इन्सुलेशन भी सम्भव हो। हीट कंज़र्वेशन के लिए बॉयलर तथा हीट पम्प की व्यवस्था की जाएगी। यह एक अण्डर-डेकिंग भवन होगा, ताकि बर्फ की ठण्डक का प्रभाव अन्दर न आये। इसके अलावा, अन्दरूनी तापमान को नियंत्रित रखने के लिए डबल ग्लेज़िंग खिड़कियां तैयार की जाएंगी। भवन को ज़ोन-05 के मानकों के अनुरूप निर्मित किया जाएगा।