आगरा के गांव उजरई कलां स्थित त्रिलोक धाम कॉलोनी में ठेकेदार दिनेश कुमार के घर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों से आज सुबह आगरा पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान आगरा पुलिस ने घायल अवस्था में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया और घायल अवस्था में इलाज के लिए उन्हें आगरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की इन बदमाशों से यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज पर मुठभेड़ हुई। घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचे के साथ ठेकेदार के घर से लूटे गए सोने के कुंडल और नकदी भी बरामद की है।
पूरा मामला गांव उजरई कलां स्थित त्रिलोक धाम कॉलोनी से जुड़ा हुआ है। इस गांव में ठेकेदार दिनेश कुमार परिवार के साथ रहते हैं बीते दिनों अज्ञात बदमाशों ने दिनेश कुमार के घर पर डकैती डाली थी लगभग 10 बदमाश इस डकैती मैं शामिल थे। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश था। पुलिस ने भी मामले के खुलासे के लिए पूरा जोर लगा दिया। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी खंडोली में ठेकेदार के घर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों में से कुछ बदमाश खंडोली इंटरचेंज से गुजरने वाले हैं इस सूचना पर पुलिस ने वहां पर घिराबंदी की जैसे ही बदमाशों ने पुलिस को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी बचाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें पांच बदमाश घायल हुए जिन्हें गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में शाहरुख पुत्र शादिक अली, सलमान पुत्र जाफर, शाहिद पुत्र शमसाद, चमन खान पुत्र सुलेमान खां और लाल मोहम्मद पुत्र हबीब खान को गिरफ्तार किया है। सभी बदमाश हाथरस जिले के रहने वाले हैं
- Celebrity Fitness Trainer Yasmin Karachiwala Recommends Krishna’s SHE CARE Juice for Women’s Hormonal Health - July 24, 2025
- Agra News: भारत विकास परिषद अमृतम शाखा ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - July 24, 2025
- आगरा में शिक्षा का अधिकार या सिर्फ कागजी ढकोसला? जब नियम ही टूटें तो उम्मीद किससे करें! - July 24, 2025