अनुशासनहीनता पर सख्त बसपा प्रमुख मायावती, लखनऊ-कानपुर मंडल प्रभारी शमशुद्दीन राईन को किया पार्टी से बर्खास्त

POLITICS

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुरुवार को लखनऊ और कानपुर मंडल के प्रभारी शमशुद्दीन राईन को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन पर गुटबाजी और अनुशासनहीनता के आरोप लगे थे।

प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि झांसी जनपद निवासी शमशुद्दीन राईन को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद उन्होंने अपनी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं किया। लगातार गुटबाजी और अनुशासनहीनता के चलते पार्टी हित में बसपा अध्यक्ष मायावती के संज्ञान में मामला लाया गया, जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई बसपा संगठन में अनुशासन की सख्ती बनाए रखने के लिए की गई है।

गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती 9 अक्तूबर को राजधानी लखनऊ में हुई विशाल रैली के बाद से काफी सक्रिय हैं। वह प्रदेश और बिहार दोनों जगहों के आगामी चुनावों को लेकर लगातार पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठकें कर रही हैं। हाल ही में पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी की है।

मायावती ने कांशीराम की पुण्यतिथि पर आयोजित रैली में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि वे यूपी में पूर्ण बहुमत की बसपा सरकार बनाने के लिए अभी से तैयारी में जुट जाएं।

Dr. Bhanu Pratap Singh