आगरा मेट्रो योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- मेट्रो से आगरा में रोजगार, पर्यटन को बढ़ावा और शहर की छवि उज्ज्वल होगी

POLITICS

योगी ने आगरा मेट्रो की ट्रेन के हाई स्पीड ट्रायल रन का शुभारम्भ किया

समय से पूर्व काम के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो के अधिकारियों को सराहा

 

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा मेट्रो के हाई स्पीड ट्रेन ट्रायल का शुभारंभ आगरा मेट्रो रेल परियोजना के ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन पर किया। उन्होंने कहा कि मेट्रो से आगरा में रोजगार, पर्यटन को बढ़ावा और शहर की छवि उज्ज्वल होगी।

इस अवसर मुख्यमंत्री ने कहा, “आगरा अमूल्य विरासत और संस्कृति वाला ऐतिहासिक शहर है। उत्तर प्रदेश मेट्रो के अधिकारी सराहनीय कार्य कर रहे हैं। परियोजना को समय पर क्रियान्वित कर रहे हैं। देश के अंदर उत्तर प्रदेश में ही सबसे अधिक शहरों में मेट्रो सेवाएं चल रही हैं। आगरा भी भविष्य में एक मेट्रो शहर के रूप में उभरेगा जिससे रोजगार के भरपूर अवसर पैदा होंगे, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और विश्व मानचित्र पर शहर की छवि और भी उज्ज्वल होगी।”

उन्होंने कहा, “यूपीएमआरसी अपने निर्धारित समय से 6 महीने पहले इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम अगस्त 2024 के लिए चिह्नित है और यूपीएमआरसी की टीम फरवरी 2024 तक परियोजना को निष्पादित करने की योजना बना रही है। फरवरी 2024 तक आगरा के लोगों के लिए मेट्रो सेवाएं चालू हो जाएंगी”,

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि, “यूपीएमआरसी ने हमेशा मेट्रो परियोजनाओं को समय पर या समय से पहले निष्पादित किया है। इस बार भी हम आगरा के लोगों को तय समय सीमा से पहले विश्व स्तरीय मेट्रो पहुंचाने की उपलब्धि अर्जित करेंगे।’’

इस मौके पर  कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, विधायक  बाबूलाल, डॉ.जीएस धर्मेश, महापौर हेमलता कुशवाहा, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन आदि उपस्थित थे।

गौरतलब है कि आगरा मेट्रो डिपो में पहले से ही मेट्रो का लो स्पीड ट्रायल किया जा रहा था। अब, मेट्रो ट्रेनों का हाई स्पीड ट्रायल तीन एलिवेटेड स्टेशनों वाले 3 किमी लंबे एलिवेटेड वायाडक्ट पर शुरू होगा, जो 6 किमी लंबे पहले कॉरिडोर के प्रॉयरिटी सेक्शन (ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन से जामा मस्जिद तक) का एक हिस्सा है।

ज्ञात हो कि आगरा मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत कुल 29.4 किलोमीटर लंबाई के दो कोरिडोर हैं। पहला कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक जाता है और यह 13.7 किलोमीटर लंबा है। इस कॉरिडोर में 6 एलिवेटेड और 7 अंडरग्राउंड स्टेशन हैं। दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक जाता है और 15.7 किलोमीटर लंबा है। यह पूरा कॉरिडोर एलिवेटेड है जिसमें 14 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।

आगरा मेट्रो ट्रेन की विशेषताएंः

आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए मेट्रो ट्रेनों के लुक का अनावरण उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 8 अगस्त 2022 को किया गया।

सभी मेट्रो ट्रेनें रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस हैं और इससे 35 प्रतिशत तक ऊर्जा की बचत होगी।

ट्रेनों में कार्बन डाइऑक्साइड आधारित सेंसर भी लगे हैं जो ऊर्जा की बचत करते हैं।

ट्रेनों का प्रबंधन और संचालन विश्व स्तरीय आगरा मेट्रो डिपो से किया जाएगा और स्वचालित सीबीटीसी मोड (कम्यूनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल) से संचालित किया जाएगा, जिससे ट्रेन संचालन बिल्कुल सुरक्षित हो जाएगा।

 

 

Dr. Bhanu Pratap Singh