Agra News: साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया – Up18 News

शाबास आगरा पुलिस, साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया

Crime

 

साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
27 विदेशी वेबसाइट्स और छह हजार खाते ब्लॉक कराए

आगरा: पुलिस की साइबर सेल ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 38 हजार करोड़ रुपयों को चीन और अन्य देशों में जाने से रोका। पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और साइबर अपराधियों व उनके एजेंट द्वारा खोले गए खातों को फ्रीज कराते हुए करीब 15 लाख देशवासियों को ठगी का शिकार होने से बचाया।

यह जानकारी पुलिस आयुक्त डॉ प्रीतिंदर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि साइबर सेल ने 27 विदेशी वेबसाइट्स को ब्लॉक कराया। इनमें चीन, वियतनाम के जरिए लाइव री स्ट्रीमिंग होती थी और री स्ट्रीमिंग कराकर अवैध बैटिंग और अवैध गेमिंग कराई जाती थी।

गेमिंग और बेटिंग एप पर लोगों से रुपये लगावाकर बैंक में पैसे जमा कराए जाते थे। गैंग द्वारा 300 से 500 रुपये सब्सक्रिप्शन फीस ली जाती थी। पुलिस ने बैंकों की मदद से उन सभी खातों को सीज करा दिया। यह कार्रवाई पैसे ट्रांसफर होने से पहले की गई।

पुलिस ने छह हजार से अधिक ऐसे बैंक खाते ब्लाक कराए जिनसे वर्चुअल पेमेंट एकाउंट (वीपीए) खातों के माध्यम से करोड़ों की ठगी की जा रही थी। पुलिस ने करीब 18 हजार वीपीए खाते भी ब्लाक कराए। पुलिस का दावा है कि प्रदेश में साइबर सेल की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।

Dr. Bhanu Pratap Singh