raja aridaman singh

बसपा के लैटरहेड पर रानी पक्षालिका सिंह और राजा अरिदमन सिंह को गोली मारने की धमकी

Crime NATIONAL POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar pradesh, India. बाह विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की विधायक रानी पक्षालिका सिंह (BJP MLA Rani Pakhalika Singh) और उनके पति एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह (Raja Aridaman Singh) को धमकी भरा पत्र मिला है। इस धमकी भरे पत्र में गोली मारने की धमकी (threatens to shoot) दी गई है। इसके बाद दोनों ही जनप्रतिनिधियों के समर्थकों में भारी आक्रोश फैल गया है। बाह विधानसभा से बीजेपी महिला विधायक रानी पक्षालिका सिंह एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजा अरिदमन ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi adityanath) , डीजीपी उत्तर प्रदेश हितेंद्र चंद्र अवस्थी (DGP Uttar Pradesh Hitendra Chandra Awasthi) से लेकर आगरा के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस मामले से अवगत करा दिया है और कार्यवाही की मांग की गई है।

विधायक रानी पक्षालिका और पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह को बहुजन समाज पार्टी के लेटर हेड पर धमकी भरा पत्र मिला है। बहुजन समाज पार्टी के इस लेटर हेड पर योगेश कुमार विमल का नाम भी लिखा गया है। पत्र में इन दोनों जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्य कराए जाने और अन्य कार्यों के विरोध में लिखा है जिसमें भद्दी-भद्दी गालियां और अपशब्द भी लिखे गए हैं। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है कि क्या वास्तव में योगेश कुमार विमल नाम का कोई व्यक्ति है। जिसने बाह विधानसभा की बीजेपी महिला विधायक रानी पक्षालिका और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजा अरिदमन को धमकी भरा पत्र दिया है।

योगेश कुमार विमल ने आरोप लगाया है कि उसके खेत की चारदीवारी जेसीबी से ढहाने की साजिश रची है। इसका बदला लेने के लिए रानी पक्षालिका सिंह, राजा अरिदमन सिंह और उनके समर्थकों को गोली मारने की धमकी दी है। योगेश कुमार विमल नाम का व्यक्ति भदरौली बिजलीघऱ में संविदा पर मीटर रीडर है। उसका कहना है कि इस घटनाक्रम से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

पुलिस इस मामले में तेजी से जांच पड़ताल कर रही है। दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने कार्यवाही की मांग की है। अब देखना होगा कि इस मामले में क्या कुछ सामने निकल कर आ पाता है।