covid ward SNMC

एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज मिला न भर्ती किया, हो गई मौत

Crime HEALTH NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. कोरोना जैसे लक्षणों के चलते मरीज को खेरागढ़ से आगरा लाया गया। जिला अस्पताल से एसएन मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी) भेज दिया। वहां कहा गया कि कोई बिस्तर खाली नहीं है। मरीज को इलाज नहीं मिला। मरीज ने घर लौटते समय ऑटो में ही दम तोड़ दिया।

मरीज के रिश्तेदार धर्मवीर के मुताबिक, खेरागढ़ निवासी नत्थी सिंह (85 वर्षीय) को अचानक तेज बुखार आ गया। सांस लेने में समस्या होने लगी। शुक्रवार को सुबह उन्होंने एंबुलेंस के लिए 108 नम्बर पर कई बार फोन किया। फोन रिसीव नहीं हुआ। फिर वे ऑटो से नत्थी सिंह को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां से नत्थी सिंह को एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए संदर्भित कर दिया गया। वहां बताया गया कि एक भी बिस्तर खाली नहीं है। मरीज की सांसें लगातार उखड़ रही थीं। भर्ती होने के लिए काफी देर इंतजार किया। जब लगने लगा कि अब नत्थी सिंह कुछ ही देर के मेहमान हैं तो उन्हें लेकर खेरागढ़ लौटने लगे। रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई है।