सरधना विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम का कहना है कि “मैं भाजपा के 100 जीते हुए विधायकों के बराबर हूं। मेरी पॉवर इतनी है कि अपने काम कराने के लिए वर्तमान विधायकों के फोन मेरे पास आते हैं। वे कहते हैं, मेरा ये काम नहीं हुआ, वो काम नहीं हुआ। तमाम नेता फोन करके कहते हैं कि इस अफसर ने मेरा काम नहीं किया, उस अफसर ने मेरा काम नहीं किया।
संगीत सोम ने कहा कि मेरे फोन करने के बाद ही उन लोगों के काम होते हैं। संगीत सोम गुरुवार शाम मेरठ में मोहल्ला पटायतान में होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनका बड़बोलापन जमकर छलक आया। डींगे हांकते हुए संगीत सोम ने कहा कि मैं हारने के बाद भी 100 विधायकों के बराबर काम कराता हूं। आज भी जो किसी से नहीं होता वो मुझे ही फोन करता है। विधायक ने ये किया, वो किया। कभी नहीं सोचना चाहिए।
हम समाज सेवा चुनाव के लिए नहीं करते
सोम ने कहा कि समाज में सेवा हम केवल चुनाव के लिए नहीं करते हैं। हमारा उद्देश्य केवल चुनाव ही नहीं होता है। केवल वोट के लिए काम होता तो मैंने इतना काम कराया है कि मेरे 3 लाख वोट मुझ अकेले को मिलना चाहिए था। दिन रात लोगों ने मुझसे काम कराए हैं। हमारे पास जो आया है, हमें उसका काम करना चाहिए। क्षेत्र की जनता के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा था आगे भी खड़ा रहूंगा।
आपको बता दें कि विवादित नेता संगीत सोम सरधना सीट से दो बाद चुनाव जीतकर विधायक बन चुके हैं। हालांकि इस बार वो सपा के अतुल प्रधान से चुनाव हार गए थे। बावजूद इसके चर्चा बटोरने के लिए समय-समय पर वो इस तरह की बयानबाजी करते रहते हैं। 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों में संगीत सोम का नाम चर्चा में आया। संगीत सोम पर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने का आरोप था। इसी वीडियो की वजह से मुजफ्फरनगर में दंगे फैले। उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार भी किया गया था।
इसके अलावा विधानसभा चुनाव 2017 के पहले चरण के तहत मतदान के दिन 11 फरवरी को संगीत सोम के भाई को फरीदपुर में पोलिंग बूथ के अंदर पिस्तौल ले जाने पर गिरफ्तार भी किया गया था।
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025
- रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार! - March 11, 2025